Suryakumar Yadav की फॉर्म में वापसी, वर्ल्ड कप से पहले गुड न्यूज़

टी-20 वर्ल्ड कप से पहले नंबर 1 टी-20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने फॉर्म हासिल कर ली है.

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ SKY ने 200 की स्ट्राइक रेट से शतक जड़ा. उन्होंने 51 गेंदों में 102 रन की मैच विनिंग पारी खेली.

सूर्यकुमार यादव ने IPL 2024 के अंदर 9 मैच में 41.75 की औसत और 176.72 की स्ट्राइक रेट से 334 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक और 1 शतक लगाया है.

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय फैंस SKY से अच्छी परफॉरमेंस की उम्मीद करेंगे। वेस्टइंडीज और USA में सूर्या का दमदार रिकॉर्ड है.

वेस्टइंडीज में SKY ने 6 टी-20 मैचों में 36 की औसत और 161.19 की स्ट्राइक रेट से 216 रन बनाए हैं, इसमें 2 अर्धशतक शामिल है. जबकि USA में सूर्या के नाम 2 पारियों में 42.50 की औसत से 85 रन दर्ज है.

हालाँकि टी-20 वर्ल्ड कप में सूर्या फ्लॉप साबित हुए हैं. अभी तक किसी बड़े और प्रेशर मुकाबले में सूर्या के नाम बड़ी पारी दर्ज नहीं है.