टी20 में सूर्या ने रचा नया कीर्तिमान, ऐसा करने वाले बने दूसरे खिलाड़ी!

आपको बता दें, सूर्यकुमार यादव टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीतने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए है.

श्रीलंका के खिलाफ

भारतीय टीम के नए टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव को श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया. यह पांचवीं बार है जब सूर्यकुमार को टी20 में यह अवॉर्ड मिला है.

5वीं बार

बता दें, सूर्यकुमार यादव ने 20 टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली हैं. उन्होंने इन 20 सीरीज में 71 मैच खेले हैं. जिसमें 5 बार उन्होंने प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीता है.

विराट टॉप पर

इंटरनेशनल टी20 मैचों में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीतने के मामले में विराट कोहली अभी भी टॉप पर हैं. उन्होंने अब तक 46 इंटरनेशनल सीरीज खेली हैं.

विराट का रिकॉर्ड

बता दें, इन 46 सीरीज में विराट कोहली ने 125 मैच खेले हैं. जिसमें 6 बार वह प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीतने में सफल रहे हैं.

बाबर आजम

तीसरे नंबर पर पाकिस्तानी खिलाड़ी बाबर आजम हैं. बाबर ने 35 टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली हैं. इन 35 सीरीज में उन्होंने 123 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 5 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीता है.

डेविड वॉर्नर

चौथे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर हैं. वॉर्नर ने 42 टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली हैं. इन 42 सीरीज में उन्होंने 110 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 5 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज अवार्ड जीता है.

शाकिब अल हसन

वहीं पांचवें नंबर पर बांग्लादेशी क्रिकेटर शाकिब अल हसन हैं. शाकिब ने 45 टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली हैं. इन 45 सीरीज में उन्होंने 129 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 5 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीते हैं.