भारत के खिलाफ श्रीलंका की वनडे टीम का ऐलान, देखिए स्क्वॉड!
दरअसल, भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 2 अगस्त से हो रही है. जिसके लिए अब श्रीलंका ने इस सीरीज के लिए अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है.
दरअसल, भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 2 अगस्त से हो रही है. जिसके लिए अब श्रीलंका ने इस सीरीज के लिए अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है.
बता दें, इस तीन मैचों की ODI सीरीज के लिए 16 खिलाड़ियों को श्रीलंकाई टीम में शामिल किया गया है.
श्रीलंका ने भारत के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए चरिथ असलांका को अपना कप्तान नियुक्त किया है. जबकि ऑलराउंडर दासुन शनाका चोट के कारण इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे.
इस वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका की टीम में चरिथ असलांका, पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, कामिंदु मेंडिस, जेनिथ लियानगे, निशान मदुशंका, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेललागे, चमिका करुणारत्ने, महीश तीक्ष्णा, अकिला धनंजय, दिलशान मदुशंका, मथीशा पथिराना और असिथा फर्नांडो को शामिल किया गया है.
जबकि भारतीय स्क्वॉड में रोहित शर्मा, शुबमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद और हर्षित राणा हैं.
आपको बता दें, भारत और श्रीलंका के बीच तीनों ODI मैच कोलंबो में खेली जाएगी. यह मैच 2, 4 और 7 अगस्त को आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे.
भारत-श्रीलंका के बीच होने वाले इस सीरीज का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर किया जाएगा. इसके अलावा आप सोनी लिव ऐप पर भी इसे लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं.
बताते चलें कि अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 20 द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेली गई हैं, जिसमें से 15 में भारत ने जीत दर्ज की है और 2 सीरीज श्रीलंका ने अपने नाम की है. इनके अलावा 3 सीरीज बराबरी पर समाप्त हुई हैं.
{{ primary_category.name }}