भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम का हुआ ऐलान!
भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए आज (23 जुलाई) श्रीलंकाई टीम का ऐलान हो गया है. बता दें, इस स्क्वॉड में 16 खिलाड़ियों को जगह दी गई है.
भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए आज (23 जुलाई) श्रीलंकाई टीम का ऐलान हो गया है. बता दें, इस स्क्वॉड में 16 खिलाड़ियों को जगह दी गई है.
इस टी20 सीरीज में चरिथ असलंका कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. ये माना जा रहा है कि टी20 वर्ल्ड कप से श्रीलंका के जल्दी टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद वानिंदु हसरंगा से कप्तानी छीन ली गई हैं.
आपको बता दें, असलंका ने हाल ही में जाफना किंग्स की कप्तानी की और उन्हें लंका प्रीमियर लीग का खिताब जिताया. लंका प्रीमियर लीग में उनके शानदार कप्तानी को देखते हुए उन्हें भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ये बड़ी जिम्मेदारी मिली है.
वहीं, सीनियर ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज को भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं मिली है. जबकि पेसर दिलशान मधुशंका को टीम में शामिल किया गया है, वह हाल ही में इंजरी से रिकवर हुए हैं.
इस श्रीलंकन स्क्वॉड में चरिथ असलांका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल जेनिथ परेरा, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, दिनेश चांडीमल, कामिंडु मेंडिस, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेललागे, महेश थीक्षाना, चामिंडु विक्रमसिंघे, मथीशा पथिराना , नुवान तुषारा, दुष्मंथा चमीरा और बिनुरा फर्नांडो शामिल हैं.
बता दें, भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज 27 जुलाई से होना है जिसके लिए टीम इंडिया ने 18 जुलाई को ही अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया था.
भारत की टी20 टीम में सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद और मोहम्मद सिराज हैं.
बता दें, इस टी20 सीरीज के बाद भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 2 अगस्त से खेली जाएगी. जिसमें रोहित शर्मा टीम इंडिया की कमान संभालते हुए नजर आएंगे.
{{ primary_category.name }}