पेरिस ओलंपिक का हुआ आगाज, पीएम मोदी ने भारतीय दलों को दी शुभकामनाएं!
26 जुलाई को पेरिस ओलंपिक 2024 का आगाज हो गया है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस ओलंपिक में शिरकत कर रहे भारतीय खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी हैं.
26 जुलाई को पेरिस ओलंपिक 2024 का आगाज हो गया है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस ओलंपिक में शिरकत कर रहे भारतीय खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर कहा, “पेरिस ओलंपिक शुरू होने के साथ ही भारतीय दल को मेरी शुभकामनाएं. हर एथलीट भारत का गौरव है. सभी चमकें और खेल भावना की सच्ची भावना को समाहित करें, अपने असाधारण प्रदर्शन से हमें प्रेरित करें.”
मालूम हो कि प्रधानमंत्री मोदी व्यक्तिगत तौर पर खेलों में रुचि लेते हैं और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते रहते हैं. इन कदमों का फायदा खिलाड़ियों के प्रदर्शन में भी दिखा है.
बता दें, ओपनिंग सेरेमनी में शटलर पीवी सिंधु और टेबल टेनिस खिलाड़ी शरथ कमल भारत के ध्वजवाहक रहे.
आपको बता दें, ओपनिंग सेरेमनी में 200 से ज्यादा देशों के करीब 7,000 से ज्यादा खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. परेड में भारतीय दल 84वें नंबर पर आया. इस दौरान लगभग 3 लाख दर्शक मौजूद रहे.
फ्रांस की राजधानी पेरिस में रंगारंग कार्यक्रम, संगीत, नृत्य और साहित्य के साथ फ्रांसीसी जुनून का नजारा पूरी दुनिया ने देखा. करीब चार घंटे चली सेरेमनी में पॉप स्टार लेडी गागा, आया नाकामुरा जैसे सुपर स्टार्स ने परफॉर्म किया.
ओपनिंग सेरेमनी के साथ ही पेरिस ओलंपिक 2024 की आधिकारिक रूप से शुरुआत हो गई है. ओपनिंग सेरेमनी के दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भी मौजूद रहे.
इसके अलावा केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने भी एक्स पर भारतीय दल को बधाई दी. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “ओलंपिक में भारतीय दल वैश्विक स्तर पर अपनी ताकत दिखाने के लिए पूरी तरह तैयार है. मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं.”
{{ primary_category.name }}