पाकिस्तानी महिला टीम ने जीता टॉस, भारत की बॉलिंग, जानिए प्लेइंग 11

वुमेंस एशिया कप 2024 में आज (19 जुलाई) भारत का सामना पाकिस्तान से है. श्रीलंका के दांबुला के रणगिरी क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच मुकाबला खेला जा रहा है.

पाक ने जीता टॉस

आपको बता दें, इस मुकाबले में पाकिस्तान की कप्तान निदा डार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.

भारत की प्लेइंग 11

भारतीय महिला टीम की प्लेइंग इलेवन में स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, दयालन हेमलता, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल और रेणुका ठाकुर सिंह हैं.

पाक की प्लेइंग 11

वहीं, पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन में सिदरा अमीन, गुल फिरोजा, मुनीबा अली (विकेटकीपर), निदा डार (कप्तान), आलिया रियाज, इरम जावेद, फातिमा सना, तुबा हसन, सादिया इकबाल, नशरा संधू और सैयदा अरूब शाह मौजूद हैं.

भारत का पलड़ा भारी

वुमेंस एशिया कप में भारत का पलड़ा पाकिस्तान पर भारी है. दोनों के बीच अभी तक 14 मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 11 और पाकिस्तान ने 3 मैच जीते हैं.

नौवां संस्करण

श्रीलंका क्रिकेट की मेजबानी में इस टूर्नामेंट का नौवां संस्करण खेला जा रहा है. जहां हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारतीय टीम खिताब का बचाव करने उतरेगी.

भारत ने 7 बार...

बता दें, भारतीय महिला टीम का एशिया कप में दबदबा है. अभी तक खेले गए 8 संस्करण में भारत ने 7 बार खिताब जीता है. वहीं पाकिस्तान अभी तक एक बार भी एशिया कप नहीं जीत सकी है.

कहां देखें?

भारत में आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के माध्यम से वुमेंस एशिया कप का सीधा प्रसारण देख सकते हैं. और अगर आप ओटीटी के माध्यम से इसे देखना चाहते हैं तो आपको डिज्नी+ हॉटस्टार ऐप पर जाना होगा.