घर पर 2022 से एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है पाकिस्तान, देखिए रिकॉर्ड!
कुछ साल से पाकिस्तान क्रिकेट टीम का टेस्ट फॉर्मेट में प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। अब बांग्लादेश से हारने के बाद पाकिस्तान टीम की सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा आलोचना हो रही है।
कुछ साल से पाकिस्तान क्रिकेट टीम का टेस्ट फॉर्मेट में प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। अब बांग्लादेश से हारने के बाद पाकिस्तान टीम की सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा आलोचना हो रही है।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम पिछले काफी समय से टेस्ट क्रिकेट हारते हुए आ रही है। इसका परिणाम WTC की प्वॉइंट्स टेबल में भी देखने को मिल रहा है। पाकिस्तान अब 19.05 पीसीटी के साथ 8वें पायदान पर पहुंच गई है।
गौरतलब है कि आखिरी 10 घरेलू टेस्ट में पाकिस्तान एक भी मुकाबला अपने नाम नहीं कर पाया है। टीम को इसमें से 6 में हार मिली है जबकि 4 मैच ड्रॉ रहे हैं।
आपको बता दें, पाकिस्तान ने सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर पर सीरीज खेली थी जहां 2 मुकाबले ड्रॉ हुए थे, वही एक मुकाबले में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा था।
इसके बाद इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान के दौरे पर आई थी और इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को 3-0 से वाइटवॉश कर दिया था।
फिर मेजबान पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली थी। ये दोनों ही टेस्ट मुकाबले में ड्रॉ रहे थे।
वहीं, पाकिस्तान अभी बांग्लादेश के खिलाफ पहली बार टेस्ट सीरीज में हारी है और बांग्लादेश की टीम ने पाकिस्तान को टेस्ट श्रृंखला में 2-0 से वाइटवॉश कर दिया है।
ऐसे में अब सोशल मीडिया पर लगातार पाकिस्तान का इस हार के बाद मजाक बन रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भी टेस्ट क्रिकेट में टीम के प्रदर्शन को देख कर काफी चिंता में है।
{{ primary_category.name }}