जानिए, कौन है पेरिस ओलंपिक में भारत का सबसे उम्रदराज और युवा एथलीट?

बता दें, पेरिस ओलंपिक 2024 का आगाज 26 जुलाई से होने जा रहा है जिसका समापन 11 अगस्त को होगा. यह 33वां ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेल होगा और तीसरी बार पेरिस इन खेलों की मेजबानी करेगा.

भारत से 117 एथलीट

खेलों के इस महाकुंभ में 10,500 से अधिक एथलीट पदक के लिए दावेदारी पेश करेंगे, जिनमें भारत से 117 एथलीट हिस्सा लेंगे.

पेरिस ओलंपिक 2024

पेरिस ओलंपिक से भारत को काफी उम्मीदें हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं कि पेरिस ओलंपिक 2024 में सबसे उम्रदराज और युवा भारतीय एथलीट कौन हैं?

सबसे उम्रदराज भारतीय

आपको बता दें, 44 वर्षीय टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना पेरिस ओलंपिक के लिए भारतीय दल में सबसे उम्रदराज एथलीट हैं. बोपन्ना तीसरी बार ओलंपिक में हिस्सा ले रहे हैं.

सबसे युवा भारतीय

जबकि 14 वर्षीय धिनिधि देसिंघु भारतीय दल में सबसे कम उम्र की एथलीट हैं. बता दें, धिनिधि तैराकी के 200 मीटर फ्री स्टाइल में भाग लेंगी.

सभी खिलाड़ियों में...

वहीं, अगर ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ियों की बात करे तो, 11 साल और 11 महीने की उम्र में स्केटबोर्डर झेंग पेरिस खेलों में सबसे कम उम्र की प्रतियोगी होंगी.

दिमित्रियोस लौंड्रास

वह सबसे कम उम्र के ओलंपियन ग्रीक जिमनास्ट दिमित्रियोस लौंड्रास से एक साल बड़ी हैं, जिन्होंने 1896 में 10 साल और 218 दिन की उम्र में ओलंपिक में भाग लिया था.

जिल इर्विंग

वहीं, पेरिस ओलंपिक में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी कनाडा की जिल इर्विंग होंगी जो घुड़सवारी टीम के सदस्य के रूप में 61 साल की उम्र में अपना ओलंपिक पदार्पण करेंगी.