शिखर धवन ने वनडे, टेस्ट और टी20 फॉर्मेट में कब किया डेब्यू? जानिए!

दरअसल, भारतीय स्टार ओपनर शिखर धवन ने 167 वनडे, 34 टेस्ट और 68 टी20 खेलने के बाद आज (24 अगस्त) इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है।

शिखर ने लिया संन्यास

बता दें, शिखर धवन ने अपने संन्यास का ऐलान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट कर किया है। तो आइए जानते हैं कि उन्होंने वनडे, टेस्ट और टी20 में कब डेब्यू किया था।

वनडे डेब्यू

लगभग 39 साल के हो चुके शिखर धवन को सबसे पहले साल 2010 में भारत की तरफ से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे से इंटरनेशनल डेब्यू करने का मौका मिला था। हालांकि वह बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे।

टी20 डेब्यू

फिर साल 2011 में शिखर धवन को टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू करने का मौका मिला। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना पहला टी20 मैच खेला था।

टेस्ट डेब्यू

जबकि टेस्ट फॉर्मेट में शिखर धवन ने 16 मार्च, 2013 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना डेब्यू किया था। इस मुकाबले में उन्होंने कई रिकॉर्ड्स बनाए थे।

सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड

बता दें कि शिखर धवन ने टेस्ट डेब्यू पर किसी खिलाड़ी द्वारा सिर्फ 85 गेंदों पर सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड बनाया था, जो अब भी बरकरार है।

डेब्यू टेस्ट में...

साथ ही उन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट में 174 बॉल पर 187 रन बनाए थे। बता दें, टेस्ट डेब्यू पर किसी भी बल्लेबाज द्वारा यह सबसे तेज पारी थी।

इंटरनेशनल करियर

अपने इंटरनेशनल करियर में शिखर धवन ने वनडे में 6793 रन बनाए हैं, जिसमें 7 शतक और 5 अर्द्धशतक शामिल हैं। वहीं टी20 में 11 अर्द्धशतक के बदौलत 1759 रन बनाए हैं। जबकि टेस्ट मैचों में उन्होंने 2315 रन बनाए हैं।