मोहम्मद शमी का जन्मदिन आज, जानें उनसे जुड़ी सारी बातें!
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी आज (3 सितंबर) अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं। तो आइए उनके क्रिकेटिंग करियर के साथ-साथ उनके पर्सनल लाइफ से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें जानते हैं।
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी आज (3 सितंबर) अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं। तो आइए उनके क्रिकेटिंग करियर के साथ-साथ उनके पर्सनल लाइफ से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें जानते हैं।
दरअसल, मोहम्मद शमी लंबे समय से इंजरी के चलते टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। हालांकि, उन्होंने अभी तक टीम इंडिया के लिए 64 टेस्ट, 101 वनडे और 23 टी20 मैच खेले हैं।
बता दें, 64 टेस्ट मैचों में शमी ने 229 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा 101 वनडे मैचों में शमी 195 विकेट हासिल कर चुके हैं। वहीं 23 टी20 मैचों में उनके नाम 24 विकेट दर्ज हैं।
IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटन्स के लिए खेल चुके शमी का रिकॉर्ड काफी शानदार है। उन्होंने 110 मैचों में 127 विकेट लिए हैं। उन्होंने IPL 2023 में पर्पल कैप भी जीती हैं।
आखिरी बार मोहम्मद शमी को वनडे विश्व कप 2023 में खेलते हुए देखा गया था। लेकिन अब शमी टीम इंडिया में वापसी के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं।
शमी ने वनडे विश्व कप 2023 में 24 विकेट अपने नाम किए थे। जिसके बाद शमी आईसीसी वनडे विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए थे। इस दौरान उनका बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन न्यूजीलैंड के खिलाफ 57 रन देकर 7 विकेट लेना रहा था।
आपको बता दें, मोहम्मद शमी ने 6 जून 2014 को मॉडल हसीन जहां से शादी की थी। लेकिन बाद में दोनों का तलाक हो गया। अब शमी और उनकी पत्नी अल-अलग रहते हैं।
मोहम्मद शमी की पर्सनल लाइफ अच्छी नहीं रही है। उनकी पूर्व पत्नी हसीन जहां ने उनपर कई गंभीर आरोप लगाए थे। तलाक होने के बाद शमी की बेटी हसीन जहां के साथ ही रहती है।
{{ primary_category.name }}