भारत ने वुमेंस एशिया कप में पाकिस्तान को रौंदा

आज (19 जुलाई) वुमेंस एशिया कप 2024 में पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने जीत के साथ अपने अभियान का आगाज किया है.

108 रन पर ऑलआउट

बता दें, श्रीलंका के रणगिरी दांबुला अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम 19.2 ओवर में महज 108 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.

आसानी से जीता भारत

जवाब में भारतीय टीम ने 14.1 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 109 रन बनाया और सात विकेट से यह मुकाबला अपने नाम कर लिया.

अंक तालिका में...

ऐसे में इस जीत के साथ भारत ग्रुप ए की अंक तालिका में दो अंकों के साथ पहले स्थान पर पहुंच गया है.

मंधाना-शेफाली की पारी

भारत की ओर से उप-कप्तान स्मृति मंधाना ने 31 गेंदों में 45 रन बनाए. जबकि शेफाली वर्मा 29 गेंदों में 40 रनों की पारी खेली. इन दोनों सलामी जोड़ी के बीच पहले विकेट के लिए 85 रनों की साझेदारी हुई.

भारतीय गेंदबाजी

इस मैच में भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने 3 विकेट चटकाए जबकि रेणुका ठाकुर सिंह, पूजा वस्त्राकर और श्रेयंका पाटिल को 2-2 विकेट मिले.

भारत बनाम यूएई

आपको बता दें, इस टूर्नामेंट में अब भारतीय टीम का अगला मुकाबला संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की महिला टीम के साथ होगा.

कब खेला जाएगा?

शेड्यूल के मुताबिक, ये मैच 21 जुलाई को दोपहर 2 बजे से रणगिरी दांबुला अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा.