भारतीय हॉकी टीम का शानदार प्रदर्शन जारी, आयरलैंड को दी पटखनी!
पेरिस ओलंपिक में आज (30 जुलाई) भारतीय पुरुष हॉकी टीम का सामना आयरलैंड से हुआ, जिसमें भारत ने शानदार जीत हासिल की.
पेरिस ओलंपिक में आज (30 जुलाई) भारतीय पुरुष हॉकी टीम का सामना आयरलैंड से हुआ, जिसमें भारत ने शानदार जीत हासिल की.
बता दें, भारतीय हॉकी टीम ने पूल बी मुकाबले में आयरलैंड को 2-0 से हराया. भारत ने इस तरह पेरिस खेलों में अजेय अभियान जारी रखा है.
खास बात ये रही कि भारत के लिए दोनों गोल कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने दागे और टीम को बढ़त दिलाई जो अंत तक बरकरार रही.
बता दें, हरमनप्रीत ने सबसे पहले 11वें मिनट में पेनाल्टी स्ट्रोक पर गोल किया. फिर दूसरे क्वार्टर में 19वें मिनट में मैदानी गोल दागकर टीम की बढ़त दोगुनी कर दी.
आपको बता दें कि भारत ने इससे पहले न्यूजीलैंड को 3-2 से हराया था, जबकि रियो ओलंपिक चैंपियन अर्जेंटीना के साथ 1-1 से ड्रॉ खेला था.
इस तरह भारतीय टीम अब पूल बी में दो जीत और एक ड्रॉ के साथ पहले स्थान पर पहुंच गई है, जबकि आयरलैंड इस ग्रुप में सबसे नीचे है.
बता दें, टीम इंडिया के ग्रुप में न्यूजीलैंड, अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम और आयरलैंड है. जानकारी के मुताबिक, ग्रुप से चार टीमें क्वार्टर फाइनल में जाएंगी.
शेड्यूल के मुताबिक, भारत का अगला मुकाबला अब बेल्जियम से होना है. दोनों ही टीमें 01 अगस्त को टकराएंगी. वहीं बेल्जियम को भारत से मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया से खेलना है.
{{ primary_category.name }}