गौतम गंभीर ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कोहली को लेकर कही ये बात!

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने आज (22 जुलाई) प्रेस कॉन्फ्रेंस की. बता दें, कोच बनने के बाद यह उनका पहला प्रेस कॉन्फ्रेंस रहा. उनके साथ मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर भी मौजूद रहे.

भारत का श्रीलंका दौरा

श्रीलंका के दौरे पर जाने से पहले टीम के कोच गौतम गंभीर ने मीडिया से बात करते हुए कई सवालों का जवाब दिया है. बता दें, टीम इंडिया को श्रीलंका दौरे पर 3 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलना है.

कोहली के साथ...

पूछे जाने पर इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट कोहली के साथ अपने रिश्ते पर गंभीर ने कहा- “विराट कोहली के साथ किस तरह का रिश्ता है, यह टीआरपी के लिए नहीं है. फिलहाल हम भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, हम 140 करोड़ भारतीयों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.”

उम्मीद है कि...

“मैदान के बाहर हमारे उनके साथ बेहतरीन रिश्ते हैं. लेकिन, यह जनता के लिए नहीं है. यह महत्वपूर्ण नहीं है कि खेल के दौरान या बाद में मैंने उनसे कितनी बातचीत की है. वह पूरी तरह से पेशेवर हैं, विश्व स्तरीय एथलीट हैं और उम्मीद है कि वह इसी तरह बने रहेंगे.” (गौतम गंभीर, हेड कोच)

वह बड़े मौकों पर...

वहीं, विराट के भविष्य को लेकर गंभीर ने कहा- “विराट ने दिखाया है कि वह बड़े मौकों पर क्या कर सकते हैं, चाहे वह वनडे विश्व कप हो या टी20 विश्व कप. मुझे लगता है कि उनमें खूब क्रिकेट बची है.”

उन्हें यह फैसला...

“उम्मीद है अगर वे अपनी फिटनेस जारी रख सके तो 2027 विश्व कप दूर नहीं है. कह नहीं सकता कि विराट में कितना क्रिकेट बचा है, ये सिर्फ वो ही फैसला कर सकते हैं. उन्हें यह फैसला करना है कि वह टीम को अपना कितना योगदान दे सकते हैं.” (गौतम गंभीर, हेड कोच)

अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी

गौतम गंभीर ने आगे कहा- “अगर कोहली फिट रहे तो उम्मीद है कि 2027 का विश्व कप भी जीत लेंगे, लेकिन अभी तो अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी है.”

विराट कोहली ने...

आपको बता दें कि विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया था. लेकिन वह वनडे और टेस्ट फॉर्मेट खेलते हुए नजर आएंगे.