दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने घोषित की प्लेइंग-11, देखिए!

लॉर्ड्स के मैदान में 29 अगस्त से श्रीलंका के खिलाफ शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है।

वुड की जगह स्टोन

बता दें कि दूसरे टेस्ट के लिए मेजबान इंग्लैंड ने अपनी टीम में केवल एक बदलाव किया है। चोटिल तेज गेंदबाज मार्क वुड की जगह ओली स्टोन को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है।

पूरे सीरीज से वुड बाहर

जानकारी के मुताबिक, इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड दाएं जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण श्रीलंका के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज के बाकी मैचों से बाहर हो गए हैं।

ओली स्टोन की वापसी

आपको बता दें, तेज गेंदबाज ओली स्टोन 2021 के बाद से अपना पहला टेस्ट मैच खेलेंगे। वह 94 मील प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं।

इंटरनेशनल करियर

30 साल के ओली स्टोन ने इंग्लैंड के लिए तीन टेस्ट, आठ वनडे और एक टी20 मैच खेले हैं। तीन टेस्ट मैच में उन्होंने 10 विकेट चटकाए हैं, वहीं आठ वनडे मैच में उनके नाम आठ विकेट है।

इंग्लैंड की प्लेइंग 11

श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11 में बेन डकेट, डैन लॉरेंस, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रूक, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, मैथ्यू पॉट्स, ओली स्टोन और शोएब बशीर हैं।

पहले टेस्ट में जीता इंग्लैंड

बताते चले कि इंग्लैंड ने पिछले सप्ताह मैनचेस्टर में श्रीलंका के खिलाफ पहला टेस्ट मैच पांच विकेट से जीता था. इस तरह इंग्लैंड की टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे है।

WTC प्वॉइंट्स टेबल

इस जीत के साथ इंग्लैंड की टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) प्वॉइंट्स टेबल में लंबी छलांग लगाई है और वह चौथे स्थान पर पहुंच गई है।