दिल्ली कैपिटल्स ने पोंटिंग को हेड कोच के पद से हटाया!

IPL फ्रेंचाईजी दिल्ली कैपिटल्स ने 7 साल के कार्यकाल के बाद हेड कोच रिकी पोंटिंग को कोचिंग पद से हटा दिया है.

खराब प्रदर्शन

मिली जानकारी के मुताबिक, बतौर कोच पोंटिंग के खराब प्रदर्शन के कारण फ्रेंचाईजी ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया है.

फ्रेंचाईजी ने दी जानकारी

बता दें, इसकी जानकारी फ्रेंचाईजी ने एक ट्वीट के जरिए दी. वह पिछले सात साल से टीम का हिस्सा थे. उनकी कोचिंग में टीम एक भी खिताब नहीं जीत सकी थी. इसलिए उन्हें पद से हटा दिया गया.

प्रिय रिकी...

दिल्ली कैपिटल्स ने एक्स अकाउंट पर पोंटिंग के बारे में पोस्ट करते हुए कहा, “प्रिय रिकी, आप अब हमारे मुख्य कोच नहीं रहे. हमें इसे शब्दों में बयां करना बेहद मुश्किल लग रहा है.”

पोंटिंग की सफलता

बता दें, रिकी पोंटिंग की कप्‍तानी में ऑस्‍ट्रेलिया की टीम ने साल 2003 और 2007 का विश्‍व कप जीता था. वो 1999 की विश्‍व कप विजेता टीम के भी सदस्‍य थे. लेकिन वह दिल्ली के लिए कुछ खास कमाल नहीं कर सके थे.

IPL में प्रदर्शन

वहीं, IPL में रिकी पोंटिंग ने 10 मैच खेले. इस दौरान उनके बल्ले से कुल 91 रन निकले. रिकी ने आखिरी बार IPL साल 2013 में खेला था. उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए अपना आखिरी मैच खेला था.

अगला कोच कौन?

आपको बता दें कि अभी फ्रेंचाईजी ने अपने अगले कोच का ऐलान नहीं किया है. अब दिल्ली की कमान कौन संभालेगा यह देखना दिलचस्प होगा.

गांगुली को मिलेगी जिम्‍मेदारी

लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि सौरव गांगुली को हेड कोच की अतिरिक्त जिम्‍मेदारी सौंपी जा सकती है.