ओलंपिक में 117 भारतीय लेंगे हिस्सा, जानें किस खेल में कितने एथलीट?

बता दें, खेलों के महाकुंभ ओलंपिक का आयोजन इस बार फ्रांस की राजधानी पेरिस में 26 जुलाई से 11 अगस्त तक किया जाएगा.

117 खिलाड़ियों का दल

ऐसे में पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत की तरफ से 117 खिलाड़ियों का दल हिस्सा लेने पहुंचा है. इसमें सबसे बड़ा दल एथलेटिक्स के विभिन्न इवेंट्स में हिस्सा लेने वाले 29 खिलाड़ियों का है.

70 पुरुष और 47 महिला

भारत की तरफ से पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने के लिए रवाना हुए 117 एथलीट्स के दल में 70 पुरुष और 47 महिला खिलाड़ी शामिल हैं.

एथीलट्स के अलावा...

बता दें, एथीलट्स के अलावा 67 कोच और 72 सपोर्ट स्टाफ का दल भी पेरिस ओलंपिक एथलीटों की मदद के लिए गया है.

भारत की तरफ से...

भारत की तरफ से पेरिस ओलंपिक में तीरंदाजी में 6, एथलेटिक्स में 29, बैडमिंटन में 7, मुक्केबाजी में 6, घुड़सवारी में 1, गोल्फ में 4 और हॉकी में 19 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे.

अन्य खेलों में...

इसके अलावा भारत की तरफ से जूडो में 1, रोइंग में 1, शूटिंग में 21, तैराकी में 2, नौकायन में 2, टेबल टेनिस में 8, टेनिस में 3, भारोत्तोलन में 1 और कुश्ती में 6 खिलाड़ी भाग लेंगे.

ओलंपिक में ध्वजवाहक...

आपको बता दें, टेबल टेनिस के दिग्गज अचंता शरथ कमल और बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु भारतीय दल के लिए पेरिस ओलंपिक में ध्वजवाहक होंगे.

उद्घाटन समारोह

पेरिस ओलंपिक का उद्घाटन समारोह 26 जुलाई को 'सीन नदी' के जार्डिन्स डु ट्रोकाडेरो में होगा. ओलंपिक में यह पहला मौका होगा जब उद्घाटन समारोह स्टेडियम में नहीं होगा.