'यह दुर्भाग्यपूर्ण है...' टेनिस प्लेयर राधिका यादव की हत्या पर नीरज चोपड़ा ने तोड़ी चुप्पी! पिता ने ही की थी हत्या

Radhika Yadav: ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट और भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने पूर्व टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की दर्दनाक हत्या पर दुख जताया है।

iconPublished: 12 Jul 2025, 12:42 AM

Neeraj Chopra on Radhika Yadav Murder: 25 साल की टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हाल ही में हत्या कर दी गई थी। यह हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उनके पिता ने की थी। जिसके बाद इस खबर ने लोगों को कई बातें सोचने पर मजबूर कर दिया। अब ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट और भारत के स्टार जैवलिन थ्रो खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने इस मामले में अपनी चुप्पी तोड़ी है।

नीरज चोपड़ा का बयान

एक इंटरव्यू के दौरान, जहां बातचीत का विषय उनके अपकमिंग टूर्नामेंट्स और भारत की ओलंपिक महत्वाकांक्षाएं थी, वहीं उनसे 25 वर्षीय राधिका की हत्या पर भी प्रतिक्रिया मांगी गई। इस पर नीरज ने कहा, "मैं उनके बैकग्राउंड को नहीं जानता, लेकिन यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। मुझे उम्मीद है कि महिलाओं के साथ इस तरह का व्यवहार नहीं किया जाएगा और उन्हें ज्यादा से ज्यादा मौके दिए जाएंगे। हमने देखा है कि महिलाएं खेलों में कितना शानदार प्रदर्शन कर रही हैं, उन्होंने अपनी क्षमताओं को साबित किया है, और मुझे उम्मीद है कि यह ट्रेंड जारी रहेगा। जो हुआ वह बहुत दुखद है।"

Neeraj Chopra Opens Up on Tennis Player Radhika Yadav Murder by her Father

क्या है पूरा मामला?

25 साल की राधिका यादव गुरुग्राम के सुशांत लोक इलाके में टेनिस अकादमी चला रही थीं। लेकिन बीते हफ्ते उन्हें उन्हीं के पिता दीपक यादव ने गोली मार दी। शुरुआती जांच में सामने आया है कि परिवार में राधिका के खेल करियर और स्वतंत्र फैसलों को लेकर लंबे समय से तनाव चल रहा था।

पुलिस के मुताबिक, दीपक यादव हाल ही में गांव से लौटे थे, जहां ग्रामीणों ने उन्हें "बेटी को अकादमी चलाने की छूट देने" पर ताने मारे थे। इससे उन्हें अपमान महसूस हुआ और उन्होंने राधिका से अकादमी बंद करने को कहा। लेकिन राधिका ने साफ इनकार कर दिया और याद दिलाया कि उन्होंने खुद इस पर दो करोड़ रुपये का निवेश किया है।

तीन दिन तक मन में उलझन और गुस्से से जूझने के बाद, दीपक ने राधिका को रसोई में पीछे से गोली मार दी। तीन गोलियां लगीं – एक कमर में और दो छाती में। राधिका की मौके पर ही मौत हो गई।

उनके चाचा कुलदीप यादव ने पुलिस को बताया कि गोली की आवाज सुनकर वह ऊपर भागे और राधिका को खून में लथपथ पाया। दीपक यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन्होंने हत्या की बात स्वीकार की है। जांच अब भी जारी है।

Read More Here: पहली बार ICC टूर्नामेंट खेलेगी यह टीम, नीदरलैंड के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालीफाई

Follow Us Google News