India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच खेल के मैदान पर एक और भिड़ंत होने जा रही है। यह भिड़ंत आधी रात को होगी जब पूरा देश सोया होगा।
India vs Pakistan: जब सोएगा पूरा देश, उस वक्त होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत! आप भी नोट कर लीजिए डेट और टाइम

India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच खेल के मैदान पर होने वाली भिड़ंत को देखने के लिए फैंस हमेशा ही बेताब रहते हैं। पहलगाम आतंकी हमले के बाद यह भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले किसी भी खेल पर रोक पूरी तरह से रोक लग गई थी। अब दोनों देश एक बार फिर खेल के मैदान पर आमने-सामने होंगे।
यहां बात हो रही है जैवलिन की। इस खेल में भारत के दिग्गज नीरज (Neeraj Chopra) चोपड़ा और पाकिस्तान के अरशद नदीम (Arshad Nadeem) मैदान पर दिखेंगे। दोनों ही खिलाड़ी 16 अगस्त को पोलैंड के सिलेसिया में होने वाली डायमंड लीग में नजर आएंगे।
रात में होगा टूर्नामेंट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मिली जानकारी के मुताबिक, 16 अगस्त को GMT टाइम के अनुसार टूर्नामेंट की शुरुआत शाम को 6 बजे से होगी, जो भारत में 10:30 का टाइम होगा।

पेरिस ओलंपिक के बाद दोनों के बीच होगी पहली भिड़ंत
बता दें कि यह नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम की पेरिस ओलंपिक 2024 के बाद पहली भिड़ंत होगी। पेरिस में हुए ओलंपिक में अरशद ने गोल्ड मेडल और नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया था।

नीरज चोपड़ा पार कर चुके हैं 90 मीटर का आंकड़ा
गौरतलब है कि नीरज चोपड़ा ने दोहा डायमंड लीग में 90 मीटर का मार्क पार किया था। नीरज ने 90.23 मीटर दूर जैवलिन फेंका था। यह नीरज के करियर में पहला ऐसा मौका था कि जब उन्होंने 90 मीटर का आंकड़ा पार किया था।
धीरे-धीरे आगे बढ़ेंगे
न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए नीरज चोपड़ा ने कहा कि वह वह धीरे-धीरे आगे बढ़ने में यकीन रखते हैं। वहीं नीरज का मानना है कि 95 मीटर का आंकड़ा छूना संभव है।
नीरज ने कहा, "मैं स्टेप बाई स्टेप जाने में यकीन करता हूं। मैंने 90 का आंकड़ा छू लिया है, इसलिए एक या दो मीटर बढ़ाना चाहेंगे। 95 मीटर का टारगेट है। जैसा कि सुमित अंतिल ने कहा कि 95 मीटर संभव है। फिर उसके बाद मैं अपने कोच का रिकॉर्ड तोड़ने की कोशिश करूंगा।"
Read more: लॉर्ड्स में शतक से पहले रन आउट के बाद भी क्यों हो रही है ऋषभ पंत की तारीफ? रिएक्शन जीत लेंगे दिल