पेरिस ओलिंपिक 2024 में भारत के लिए 5वां दिन शानदार रहा है जहाँ भारत ने 5वें काफी सारे मुकाबले जीते और ये दिन उनके लिए कमाल का रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि भारत ने काफी मुकाबले जीतते हुए अगले राउंड में जगह बना ली है वही एक इवेंट में भारत ने फाइनल के लिए भी क्वालीफाई कर ली है।

भारत की तरफ से स्वपनिल सिंह आज फाइनल में खेलते हुए नज़र आने वाले है जहाँ उनके पास आज भारत को पदक दिलवाने का काफी अच्छा मौक़ा है। इसके अलावा भारतीय खिलाड़ी और भी काफी सपोर्ट में अच्छा प्रदर्शन करते हुए नज़र आए थे। भारत के लिए 5वा दिन कमाल का रहा था।

India at Paris: 5वें दिन भारत का प्रदर्शन

5वें दिन भारत के प्रदर्शन के बारे में बात की जाए तो पीवी सिन्धु ने भारत के लिए दिन की शुरुआत कमाल के तरीके से की थी जहाँ उन्होंने कुबा को लगातार सेट में हराकार अगले राउंड में अपनी जगह पक्की कर ली थी। इस जीत के बाद वो प्री क्वाटरफाइनल में पहुचं गई है। इसके अलावा लक्ष्य सेन ने भी कमाल का प्रदर्शन किया जहाँ उन्होंने भी एक कमाल की जीत अर्जित करके प्री क्वाटरफाइनल में जगह पक्की कर ली है।

महिला बॉक्सिंग 75
Kg कैटगरी में लवलीना बोरगोहेन ने एक बार और पदक की उम्मीद जगा दी है जहाँ उन्होंने अपना राउंड ऑफ़ 16 का मुकाबला जीत कर अगले राउंड में अपनी जगह पक्की कर ली है। लवलीना बोरगोहेन का क्वार्टर फाइनल मुकाबला 4 अगस्त को 3.02 बजे होगा. इस दौरान वो चीन की बॉक्सर ली कियान से भिड़ेंगी।

वर्तमान अंक तालिका:

पेरिस ओलिंपिक 2024 की वर्तमान अंक तालिका के बारे में बात की जाए तो खबर लिखे जाने तक चाइना 9 गोल्ड, 7 सिल्वर और 3 कांस्य पदक के साथ पहले स्थान पर है। वही दुसरे और तीसरे स्थान पर फ्रांस और जापान है जहाँ दोनों के नाम 8-8 गोल्ड है। भारत अभी 2 कांस्य पदक के साथ 39वें स्थान पर मौजूद है।



READ MORE HERE:

Arjun Babuta ने पेरिस ओलिंपिक में गवाया मेडल, शूटिंग में चौथे स्थान पर किया फिनिश

Indian Hockey ने अंतिम क्षण में गोल मारकर की वापसी, आज आयरलैंड से सामना

MLC 2024: ऑस्ट्रेलिया के इस बुजुर्ग खिलाड़ी के कारण Washington Freedom ने फाइनल में San Francisco Unicorns को किया पराजित

Sarabjot - Bhakar के पास कांस्य पदक जीतने का अच्छा मौक़ा, किया क्वालीफाई