Brij Bhushan Singh on WFI Ban Lifting: केंद्रीय खेल मंत्रालय ने मंगलवार को भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) पर लगे निलंबन को हटा दिया, जिससे यह दोबारा राष्ट्रीय खेल महासंघ (NSF) के रूप में मान्यता प्राप्त कर चुका है। इस फैसले के बाद रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Singh) का बड़ा बयान सामने आया है. बृजभूषण सिंह (Brij Bhushan Singh) ने कहा कि यह कुश्ती के लिए सही निर्णय है और इससे लगभग सभी लोग खुश हैं।

Brij Bhushan Singh ने फैसले को सराहा

एएनआई से बातचीत में बृजभूषण सिंह (Brij Bhushan Singh) ने कहा, "WFI और अन्य खेल संघ स्वतंत्र संस्थाएं हैं। सरकार ने कुछ कारणों से इसे बैन किया था, लेकिन अब जब सभी पहलुओं पर चर्चा हो चुकी है, तो बैन हटाना सही फैसला है। मुझे लगता है कि 99.9% लोग इस निर्णय से खुश हैं। उम्मीद है कि अब महासंघ ईमानदारी से काम करेगा और कुश्ती को उसका खोया हुआ सम्मान वापस मिलेगा।"

कैसे लगा था बैन?

दिसंबर 2023 में भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के चुनाव हुए थे, जिसमें संजय सिंह अध्यक्ष बने। लेकिन उनके चुनाव के बाद कई दिग्गज पहलवानों ने विरोध किया, क्योंकि वे बृजभूषण सिंह (Brij Bhushan Singh) के करीबी माने जाते हैं। इस विरोध के बीच संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश के गोंडा में U-15 और U-20 नेशनल चैंपियनशिप कराने की घोषणा कर दी। इसके तुरंत बाद खेल मंत्रालय ने भारतीय कुश्ती महासंघ को निलंबित कर दिया और भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने संचालन के लिए एड-हॉक समिति गठित कर दी।

बैन हटने पर विनेश फोगाट का सरकार पर हमला

कांग्रेस विधायक और पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) से प्रतिबंध हटाने के फैसले पर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा, "मीडिया को इस मुद्दे को और मजबूती से उठाना चाहिए। यह बिल्कुल गलत है।" विनेश ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, "भारत में खेलों की हालत पहले से ही खराब है, और अब फेडरेशन की कमान गुंडों और अपराधियों को सौंपी जा रही है। ये लोग खुलेआम अपनी ताकत दिखा रहे हैं, और सरकार कुछ नहीं कर रही।"

Read More Here:

RCB जीतेगी IPL 2025 का खिताब या MI, CSK के हाथ लगेगी ट्रॉफी? KKR के पूर्व खिलाड़ी ने की बड़ी भविष्यवाणी

पड़ोसी मुल्क का फिर उड़ा मखौल! IPL फ्रेंचाइजियों के कारण The Hundred 2025 से हुई पाकिस्तानी खिलाड़ियों की छुट्टी? जानें पूरा मामला

RCB ना जीते IPL... बेंगलुरु को 'श्राप' दे रहा यह 6 बार का चैंपियन खिलाड़ी, CSK से था नाता

मुंबई इंडियंस ने दक्षिण अफ्रीका के इस ऑलराउंडर को अपनी टीम में किया शामिल, IPL 2025 से पहले आया रिप्लेसमेंट