Neeraj Chopra Classic 2025: बेंगलुरु इस शनिवार, 5 जुलाई को देश की पहली इंटरनेशनल जैवलिन थ्रो कम्पटीशन ‘नीरज चोपड़ा क्लासिक 2025’ की मेजबानी करने जा रहा है।
नीरज चोपड़ा क्लासिक 2025 के लिए तैयार है बेंगलुरु! ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, पढ़ें पूरी जानकारी

Bengaluru Traffic Diversions For Neeraj Chopra Classic 2025: देश की पहली इंटरनेशनल जैवलिन थ्रो कम्पटीशन नीरज चोपड़ा क्लासिक 2025 इस शनिवार, 5 जुलाई को बेंगलुरु के श्री कांतीरावा स्टेडियम में होने जा रही है। ये खास इवेंट दो बार के ओलंपिक मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा और जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स की साझेदारी में हो रहा है, जिसे एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने मंजूरी दी है।
ये इवेंट भारतीय एथलेटिक्स के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। इस कम्पटीशन को लेकर बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक को लेकर एक एडवाइजरी भी जारी की है, ताकि रास्तों पर जाम ना लगे और दर्शकों को कोई परेशानी ना हो।
कौन से एथलीट दिखाएंगे अपना जौहर?
इस महत्वपूर्ण इवेंट में कई इंटरनेशनल और भारतीय एथलीट अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। जिनमें, नीरज चोपड़ा (भारत), कर्टिस थॉम्पसन (अमेरिका), मार्टिन कोनेसी (चेकिया), जूलियस येगो (केन्या), सिप्रियिन मृजिग्लॉड (पोलैंड), लुइज मौरिसियो दा सिल्वा (ब्राजील), रुमेश पाथिरगे (श्रीलंका), थॉमस रोहलर (जर्मनी), सचिन यादव (भारत), साहिल सिलवाल (भारत), रोहित यादव (भारत), यशवीर सिंह (भारत) शामिल हैं।
View this post on Instagram
बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस की एडवायजरी
स्टेडियम में इस इवेंट को देखने के लिए 10,000 से 15,000 दर्शकों के पहुंचने की उम्मीद है। ऐसे में बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस ने सुरक्षा और ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए एक एडवाइजरी जारी की है।
बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस ने एक बयान में कहा, "शहर में ट्रैफिक ठीक से चले, इसके लिए कांतीरावा स्टेडियम के आसपास कुछ खास रास्तों पर नई ट्रैफिक व्यवस्था लागू की जाएगी।" यह एडवायजरी हाल ही में चिन्नास्वामी स्टेडियम में आईपीएल विजेता रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के जश्न मनाने के दौरान हुई भगदड़ के बाद आई है, जिसमें 11 लोगों की जान चली गई थी। पुलिस भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा को लेकर खास सतर्कता बरत रही है।
"Traffic advisory” pic.twitter.com/KRqAe17tk9
— ಬೆಂಗಳೂರು ಸಂಚಾರ ಪೊಲೀಸ್ BengaluruTrafficPolice (@blrcitytraffic) July 4, 2025
अपनी एडवायजरी में, बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस ने जनता को सलाह दी है कि वे कम्पटीशन वेन्यू तक पहुंचने के लिए मेट्रो और अन्य सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें ताकि भीड़ और पार्किंग की समस्या से बचा जा सके।
पार्किंग की खास व्यवस्था
सेंट जोसेफ कॉलेज (इवेंट में भाग लेने वाले पास धारक वाहनों के लिए)
यूबी सिटी मॉल पार्किंग (पे एंड पार्क)
किंग्स वे/लेन (पे एंड पार्क)
जहां पार्किंग नहीं होगी
केबी रोड, विट्ठल माल्या रोड, आरआरएमआर रोड, केजी रोड, देवांगा रोड, एनआर रोड, नृपथुंगा रोड, सेशाद्री रोड और अंबेडकर रोड (दोनों ओर)
Read More Here: नीरज चोपड़ा क्लासिक 2025 कब और कहां होगा? जानें टिकट, एथलीट्स और लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारी