Ramita Jindal फाइनल में चुकी, नहीं पा पाई 10 मीटर एयर राइफल में मेडल

Ramita Jindal : भारत की निशानेबाज रमिता जिंदल 10 मीटर एयर राइफल के इवेंट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई और 7वें स्थान पर समाप्त किया है। (paris olympics 2024)

New Update
ramita jindal

Ramita jindal 10m air rifle final event

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

पेरिस ओलिंपिक 2024 का आज तीसरा दिन है जहाँ आज काफी सारे भारतीय एथिलेट आज के दिन अपना दमखम दिखा रहे है। भारत की तरफ से आज कुछ मेडल जीतने का भी मौक़ा था लेकिन अभी एक मेडल हाथ से निकल गया है और भारत ने एक मेडल गवा दिया है।

भारतीय निशानेबाज रमिता जिंदल आज 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल में हिस्सा ले रही थी लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को निराश किया है। उन्होंने इस फाइनल में 7वें स्थान पर समाप्त किया है और मेडल चुक गई है। इस फाइनल में उन्होंने 145.3 अंक हासिल करी थी।

कोरिया की बान ह्योजिन ने गोल्ड
, चाइना की हुआंग युटिंग  ने सिल्वर और गोग्निएट ऑड्रे (स्विट्जरलैंड) ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया था। गोल्ड मेडल के लिए ते हुआ था जहाँ इसका फैसला आज टाई ब्रेकर से हुआ था। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि दोनों ने ही पिछला ओलिंपिक रिकॉर्ड हासिल कर लिया था।

 Ramita Jindal का फाइनल में प्रदर्शन

रमिता जिंदल ने कल क्वालिफाइंग राउंड में बेहतरीन प्रदर्शन किया था जहाँ उन्होंने 7वें ही स्थान पर फिनिश किया था। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि उनका प्रदर्शन कमाल का था और इसी कारण सभी को उम्मीद थी किस फाइनल में वो थोडा और अच्छा प्रदर्शन करके भारत को एक और मेडल दिलवा पाएंगी।

इस फाइनल राउंड में उनके प्रदर्शन के बारे में बात की जाए तो उन्होंने पहले सीजन में 52.6 अंक हासिल किये थे। वही दुसरे और तीसरे राउंड में उन्होंने 51.5 और 41.6 अंक हासिल किये थे। इसी कारण इस फाइनल राउंड में उनके कुल अंक 145.3 ही हो पाए और उन्होंने 7वें स्थान पर फिनिश किया था। 

इस से पह्ल्ले उनका प्रदर्शन मिक्स्ड डबल में भी अच्छा नही रहा था जहाँ वो वहाँ पर भी क्वालीफाई नहीं कर पाई थी। इसी कारण उनके प्रदर्शन से उन्हें  भी खुद काफी निराशा हुई होगी जहाँ वो इस बार भारत के लिए एक भी मेडल हासिल नही कर पाए है। 


READ MORE HERE: 

'भगवान कृष्ण ने अर्जुन से जो कहा, मैंने वही किया' ओलंपिक पदक विजेता Manu Bhaker ने "भागवत गीता" को बताया जीत का कारण!

Womens Asia Cup 2024: श्रीलंका की महिला क्रिकेटरों ने भारत से लिया 5 हार का बदला, जीता एशिया कप का खिताब

Suryakumar Yadav ने तोड़ दिया विराट कोहली का कभी नहीं टूटने वाला रिकॉर्ड, पढ़ें रिपोर्ट

Manu Bhakar ने रचा इतिहास, भारत को जिताया कांस्य पदक

 

Latest Stories