Kevin Piette ने पेरिस ओलिंपिक 2024 में रचा इतिहास, अपंग होने के बाद भी टॉर्च लेकर दौड़े रोड पर

Kevin Piette: पेरिस ओलिंपिक 2024 के ओपनिंग सेरेमनी में केविन पिट ने इतिहास रच दिया है, अपंग होने के बाद मशाल लेकर दौड़ते हुए नज़र आए थे केविन(Paris Olympics 2024)

New Update
Kevin

Kevin Piet ran with disability through a technology

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

ओलिंपिक का 33वा संस्करण अभी आयोजित हो रहा है जहां इस बार का ओलिंपिक फ्रांस के पेरिस में आयोजित हो रहा है। फ्रांस में पेरिस में इस बार काफी नई चीजें देखने को मिल रही है जो इस ओलिंपिक को खास बनाती है। 100 सालो के लंबेइंतज़ार के बाद वापिस से ओलिंपिक पेरिस में आयोजित हो रहा है वही इस बार ओपनिंग सेरेमनी किसी स्टेडियम की जगह नदी में करवाई गई थी। 

ओपनिंग सेरेमनी से पहले काफी सारे प्रसिद्ध खिलाड़ी मशाल लेकर दौड़ते हुए नज़र आए थे। इसी दौरान भारत के शूटर अभिनव बिंद्रा के पास भी मशाल देखा गया था। वही एक चीज हैरान करने वाली थी जहां मशाल के साथ केविन पीएट भी दिखे थे। आपको जानकर हैरानी होगी वो एक एक्सीडेंट में अपने पैर खो चुके थे। 

KEVIN PIETTE ने दिखाया गज़ब का हौसला

केविन पीएट ने 10 साल पहले एक हादसे में अपने पैर गवा दिए थे जहां इसी कारण वो चल नही पा रहे थे। हालांकि उन्होंने कल गज़ब का हौसला दिखाया और मशाला लेकर चलते हुए नज़र आए थे। वो पेरिस के सड़क मशाल लेकर दौड़ते हुए नज़र आए थे। 

उन्होंने ये कारनामा एक तकनीक की मदद से किया था। ओलिंपिक की टोर्च को लेकर दौड़ने के लिए उन्होंने रोबोटिक एक्सोस्केलेटन का इस्तेमाल किया था। केविन पहले भी इसका इस्तेमाल करते थे लेकिन पेरिस ओलिंपिक में रोबोटिक एक्सोस्केलेटन की मदद से मशाल लेकर दौड़ कर उन्होने इतिहास रच दिया है। 

क्या है रोबोटिक एक्सोस्केलेटन

एक्सोस्केलेटन एक ऐसा तकनीक है जिसके मदद से अपंग लोग चल फिर पाते हैं। ये पूरे तरीके से परेशानी को दूर नही कर देता लेकीन काफी ज्यादा मदद कर देता है। इसी बीच केविन पीट की सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा चर्चा हो रही है और उनकी काफी बाते भी होर ही हैं। 

 

 

READ MORE HERE

कप्तानी की लड़ाई को पीछे छोड़ Hardik Pandya और Suryakumar Yadav ने एक-दूसरे को गले लगाकर भरोसा जताया!

Champions Trophy 2025: क्या पीसीबी के इस फैसले से और भी गहरा होगा भारत-पाकिस्तान विवाद?

श्रीलंका जाते ही नए हेड कोच Gautam Gambhir ने बहाया खूब पसीना! देखें वीडियो 

भारत के कोच पद के लिए Ashish Nehra ने किया बड़ा खुलासा, गंभीर को लेकर दिया ये कमाल का बयान!

Latest Stories