RCB VS GT PREVIEW : RCB की जीत से MI,CSK,DC,PBKS का फ़ायदा

IPL 2024 : MATCH 45 गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंज बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा अहमदाबाद यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा गुजरात टाइटंस के लिए ये मुकाबला काफी ज्यादा अहम होने वाला है

author-image
By Nitin Bhardwaj
New Update
bb
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

IPL 2024 : MATCH 45 गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंज बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा अहमदाबाद यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा गुजरात टाइटंस के मुकाबले काफी ज्यादा अहम होने वाला है क्योंकि अगर गुजरात ये मुकाबला हारती है तो प्लेऑफ में गुजरात के भी चांसेस लगभग ना के बराबर हो जाएंगे ।

 

GT के लिए करो या मरो 

RCB VS GT PREVIEW:  IPL 2024 में पहली बार भिड़ रही गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच में यह मुकाबला काफी कांटे का देखा जा सकता है गुजरात टाइटंस की टीम जिसको जीत की काफी ज्यादा जरूरत है तो वही आरसीबी अपना पिछला मुकाबला हैदराबाद की टीम के खिलाफ जीत कर आ रहे हैं और जीत की लय बरकरार रखना चाहते होंगे गुजरात टाइटंस प्वाइंट्स टेबल में इस वक्त नंबर 7 पर है और गुजरात टाइटंस को दो अंको की काफी ज्यादा आवश्यकता है क्योंकि अगर गुजरात को अगर प्लेऑफ में लगातार तीसरी बार जगह बनानी है तो यह जीत गुजरात के लिए काफी ज्यादा अहम है। 

RCB की जीत से DC,PBKS,CSK,MI को फायदा

आरसीबी अगर कल गुजरात टाइटंस को हराने में कामयाब रहती है तो आरसीबी की इस जीत से प्वाइंट्स टेबल में काफी ज्यादा उथल-पुथल मच जाएगी और काफी टीमों का फायदा भी होगा अगर गुजरात ये मुकाबला हारती है और आरसी ये मुकाबला जीत जाती है तो भले ही आरसीबी इस जीत के साथ भी नंबर 10 पर ही रहेगी लेकिन इस जीत के साथ कई टीमों का को फायदा हो जाएगा क्योंकि अगर गुजरात टाइटंस ये मुकाबला जीतती है तो गुजरात 10 अंकों के साथ टॉप 5 में पहुंच जाएगी जिससे चेन्नई, मुंबई, पंजाब और खुद आरसीबी का काफी ज्यादा नुकसान होता है वहीं अगर आरसीबी जीत जाती है तो गुजरात टाइटंस नंबर 7 पर ही रहेगी और गुजरात टाइटंस की हार से दिल्ली कैपिटल, चेन्नई सुपर किंग्स,मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स और आरसीबी का फायदा होगा क्योंकि उनकी प्लेऑफ में जाने की उम्मीद बरकरार रहेंगी 

RCB PLAYING 11

विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस (कप्तान),विल जैक्स, रजत पाटीदार, ग्रीन दिनेश कार्तिक विकेटकीपर,महिपाल लॉमरोर कर्ण शर्मा,लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद सिराज, यश दयाल 

IMPACT- SWAPNIL SINGH 

GT PLAYING 11 

शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा, डेविड मिलर, अजमत ओमारजाई, शाह रुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान आर सई किशोर, नूर अहमद, संदीप वॉरियर, मोहित शर्मा 

IMPACT - SAI SUDHARSAN

 

Read more here : 

ROHIT-VIRAT हरवाएँगे T20 WORLD CUP ?

इस पूर्व खिलाड़ी ने नहीं किया अपने T20 WORLD CUP SQUAD में KOHLI, RINKU और DUBE को शामिल

PAK Vs NZ: पाक टीम के कप्तान बदलने के बाद भी, टीम में नहीं हैं सुधार!

प्लेऑफ़ में कैसे पहुँचेगी RCB ?

 

 

 

Latest Stories