MIDDLE OVERS में हारे मैच –SANJU SAMSON PRESS CONFERENNCE

IPL 2024 क्वालिफायर 2 मैच हैदराबाद और राजस्थान के बीच खेला गया, टॉस जीत का राजस्थान रॉयल्स की कप्तान संजू सैमसंग ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और गेंदबाजों ने उनके फैसले को सही साबित किया जहां हैदराबाद की टीम को गेंदबाजों ने 175 रनों पर ढेर कर दिया

author-image
By Nitin Bhardwaj
New Update
VV
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

IPL 2024 PLAYOFFS: क्वालीफायर 2 में हैदराबाद के खिलाफ मिली बुरी हार के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन निराश नजर आए प्रेस कॉन्फ्रेंस में बल्लेबाजी को ठहराया हार का जिम्मेदार ।

 

IPL 2024 का क्वालिफायर 2 मैच हैदराबाद और राजस्थान के बीच खेला गया, टॉस जीत का राजस्थान रॉयल्स की कप्तान संजू सैमसंग ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और गेंदबाजों ने उनके फैसले को सही साबित किया जहां हैदराबाद की टीम को गेंदबाजों ने 175 रनों पर ढेर कर दिया जिसके बाद सिर्फ बल्लेबाजों का ही काम बचा था लेकिन जब राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजी आई तो शुरुआत से ही बल्लेबाजी काफी ज्यादा खराब हुई पावर प्ले में आरआर के बल्लेबाज कैडमोर ने धीमी शुरुआत की जिसके बाद उनके ऊपर दवाब बढ़ता गया और उन्होंने अपना  विकेट खो दिया जिसके बाद आरआर बेटर्स ने विकेट्स की झड़ी लगा दी और जिसका श्रेय PAT CUMMINS को जाता है जैसे ही कमिंस ने यह महसूस किया कि विकेट पर स्पिनर्स के लिए मदद है उन्होंने बिना समय गवाए शाहबाज अहमद और अभिषेक शर्मा के हाथों गेंद थमा दी और दोनों  गेंदबाजों ने मुकाबले का रुख पलट दिया शाहबाज अहमद ने अपने चार ओवर के कोटे में तीन विकेट हासिल किया तो वहीं अभिषेक शर्मा ने कप्तान संजू सैमसन और सिमरन हेटमेयर का कीमती विकेट अपने नाम किया और राजस्थान के सामने उनका आईपीएल जीतने का सपना चकनाचूर कर दिया ।


SANJU SAMSON PRESS CONFERENCE 

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान आरआर के कप्तान संजू सैमसन ने कहा कि मिडिल ओवर में हम मुकाबला हार गए जैसे ही विरोधी कप्तान ने यह महसूस किया कि विकेट पर स्पिनर्स के लिए मदद है उन्होंने तुरंत लेफ्ट आर्म स्पिनर्स को हमारे खिलाफ ऑपरेट किया और हमने उनको गलत लाइन में खेलकर अपना विकेट गवाया मिडिल ओवर में विकेट गवना आरआर की हार का सबसे बड़ा कारण रहा हम रिवर्स स्वीप का प्रयोग उन दोनों ही गेंदबाजों के खिलाफ कर सकते थे लेकिन हम ऐसा करने में असफल रहे साथ ही में संजू ने यह भी कहा जिस तरीके से ध्रुव जुरेल,रियान पराग और यशस्वी जयसवाल का प्रदर्शन आरआर के लिए रहा है वह आने वाले समय में भारत के लिए बहुत बड़े सुपरस्टार्स बनेंगे संदीप शर्मा को लेकर भी उन्होंने कहा जिस तरीके से संदीप शर्मा का प्रदर्शन इस सीजन रहा या यूं कहे कि पिछले 2 सालों में जिस तरीके का खेल संदीप ने दिखाया वो बुमराह के बाद  सबसे सफल गेंदबाज होंगे आखिर में मंद मुस्कुराहट के साथ संजू बोले की आईपीएल फाइनल केकेआर और हैदराबाद में से कोई भी जीत सकता है केकेआरभी बड़ी एक्साइटिंग टीम है और हैदराबाद की बल्लेबाजी उनकी स्ट्रैंथ है तो जो बेहतर खेलेगा वह मुकाबला जीत जाएगा ।

 

Read more here : 

SRH vs RR Qualifier 2: SRH ने Qualifier 2 में RR को 36 रन से हराया
Patidar ने Virat Kohli को धन्यवाद देते हुए उनके लिए एक खास पोस्ट किया
Mahendra Singh Dhoni के संन्यास के बारे में क्या बोले CSK के CEO?

TROPHY जितने के लिए छोड़नी पड़ेगी VIRAT को RCB

Latest Stories