आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स अपने पुराने फॉर्म में वापस आ चुकी है. कल यानी गुरुवार को विशाखापट्टनम में कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली की टोली को एकतरफा रौंदा. KKR के ऑल राउंडर सुनील नारायण ने पहले ओवर से ही दिल्ली के गेंदबाजों पर ऐसा धावा बोला कि पूरे मुकाबले में DC बैकफुट पर नजर आई. KKR ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 272 का पहाड़ खड़ा किया. IPL 2024 का दूसरा सबसे बड़ा टोटल कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने नाम किया. जिसके बाद दिल्ली कैपिटल्स की पूरी टीम मात्र 166 के स्कोर पर ढेर हो गई. KKR ने 106 रनों के बड़े अंतर से मुकाबला जीता (kkr vs dc) और DC को चारो खाने चित किया.
हालाँकि यह मुकाबला खत्म होने के बाद ग्राउंड पर एक प्यारा नजारा देखने को मिला. जहां बॉलीवुड के सुपरस्टार किंग शाहरुख खान (Shahrukh Khan) मैदान पर पहुंचे और सभी खिलाड़ियों से मुलाकात की. Kkr के मालिक शाहरुख पहले अपनी टीम से मिले. वही इसी बीच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी भी उनके पास पहुंचे, मुकेश कुमार, पृथ्वी शॉ और तमाम DC के प्लेयर्स ने king खान के साथ तस्वीरें भी खिंचवाई.
लेकिन असली मोमेंट तब आया जब शाहरुख खुद एक साइड में बैठे ऋषभ पंत के पास गए. पंत तब रिंकू के साथ कुछ बातचीत कर रहे थे, उस दौरान किंग खान वहाँ पर पहुंचे और ऋषभ को बड़े प्यार से गले लगाया (pant shahrukh moment). इसके बाद दोनों की काफी देर बातचीत भी हुई. शाहरुख ने पंत का हाल-चाल भी लिया. इस एक लम्हे का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस वीडियो पर अपना प्यार भी भेज रहे हैं.
What a beautiful moment… honestly brought tears to my eyes! Rishabh Pant getting up to greet @iamsrk and Shah telling him to stay seated… and then that hug… so pure! 🥺♥️#DCvKKR #ShahRukhKhanpic.twitter.com/xuFHckYQe2
— Samina ✨ (@SRKsSamina_) April 3, 2024
बता दें कि तकरीबन डेढ़ साल के बाद ऋषभ पंत ने क्रिकेट फील्ड पर वापसी की है. एक जानलेवा हादसे से रिकवर होकर पंत वापस से एक्शन में आए हैं. उन्होंने इस मुकाबले में काफी शानदार बल्लेबाजी भी की. जहां एक तरफ वार्नर, मार्श और शॉ जैसे नाम फ्लॉप हुए वहाँ ऋषभ पंत ने 25 गेंद में 55 रनों की दमदार पारी खेली. दिल्ली के कप्तान ने इस दौरान चार चौके और पांच छक्के भी लगाए. हालांकि टार्गेट इतना विशालकाय था कि यह कोशिश टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं थी.
उधर सुनील नारायण ने ओपन करते हुए केवल 39 गेंदों में 85 रन ठोक दिए. युवा अंगकृष रघुवंशी ने तीन नंबर पर बैटिंग करते हुए 27 गेंदों पर 54 रन बनाए. वही आंद्रे रसेल (19 गेंदों में 41 रन), कप्तान श्रेयस अय्यर (18 रन) और रिंकू सिंह ने केवल 8 गेंदों में ही 26 रन जड़ दिए. जिसके चलते KKR ने पहली पारी में ही मुकाबले लगभग समाप्त कर दिया था.
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।