/sportsyaari/media/media_files/whatsapp-image-2024-05-19-at-123616-pm.jpeg)
IPL 2024 PLAYOFFS SCHEDULE : IPL को प्लेऑफस की 4 टीम मिल चुकी है KKR,SRH,RR,RCB इन चारों टीमों ने अब फाइनल के लिए आपस में खेलना है ।जानिए कब, कहां, किसका आपस में होगा मुकाबला ।
बीती रात चेन्नई सुपर किंग्स को मुकाबला हराकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु प्लेऑफ में जगह बनाने वाली चौथी टीम बन चुकी है जिससे प्लेऑफ की 4 टीम अब कंफर्म हो चुकी हैं हालांकि नंबर एक और नंबर चार की पोजीशन जरूर कंफर्म है लेकिन नंबर दो और नंबर तीन अभी भी कंफर्म नहीं है तो प्लेऑफ में कौन किससे खेलेगा मुकाबला कौन खेल सकता है फाइनल कब और कहां होंगे मैच इस पूरी जानकारी के लिए आगे पड़े
PLAYOFF SCHEDULE
21 MAY - QUALIFIER 1 (AHEMDABAD)
22 MAY - ELIMINATOR (AHEMDABAD)
24 MAY - QUALIFIER 2 (CHENNAI)
26 MAY - FINAL (CHENNAI)
IPL 2024 का पहले क्वालीफायर 21 में को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा इस मुकाबले के लिए एक टीम कोलकाता नाइट राइडर्स का खेलना तो कंफर्म है लेकिन दूसरी टीम अभी कंफर्म नहीं हुई है अभी भी SRH और RR इन दोनों टीम में से जो टीम पॉइंट्स टेबल में नंबर दो पर फिनिश करेगी वह टीम KKR के साथ क्वालीफायर खेलेगी ।
IPL 2024 का एलिमिनेटर मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा इस मुकाबले के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु( RCB )की टीम का खेलने तो कंफर्म है लेकिन अभी रॉयल चैलेंज बेंगलुरु को यह नहीं पता कि वह कौन से अपोनेंट के सामने खेल रहे होंगे क्या एलिमिनेटर में उनका सामना पेट कमिंस की ऑरेंज आर्मी SRH के साथ होगा या उनका सामना संजू सैमसंग की राजस्थान रॉयल्स के साथ होगा ।
SRH और RR में से कौन करेगा NO.2 पर फिनिश
SRH और RR का अभी आखिरी मुकाबला बचा हुआ है सनराइजर्स हैदराबाद को पंजाब किंग्स के सामने मुकाबला खेलना है तो वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम को टेबल टॉपर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबला खेलना है इन दोनों टीमों की जीत हार नंबर दो और नंबर तीन पर कौन जाएगा यह तय करेगी अगर राजस्थान रॉयल्स कोलकाता नाइट राइडर्स को मुकाबला हारने में कामयाब रहती है तो राजस्थान रॉयल्स प्वाइंट्स टेबल में नंबर दो पर फिनिश करेगी क्योंकि जीत के बाद उनके कुल अंक 18 हो जाएंगे वहीं अगर राजस्थान मुकाबले को हारती है और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पंजाब को हरा देती है तो हैदराबाद 17 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल पर नंबर दो पर फिनिश करेगी और राजस्थान रॉयल्स हार के कारण 16 अंकों पर ही रह जाएगी और नंबर तीन पर फिनिश करेगी तो हैदराबाद की जीत जरूर हैदराबाद को नंबर दो पर ले जा सकती है लेकिन राजस्थान को हर सूरत में मुकाबला हारना पड़ेगा वहीं दोनों ही टीम अपना अगला मुकाबला हारती हैं तो प्वाइंट्स टेबल जैसा अभी है वैसा ही रहेगा उस सिनेरियो में क्वालीफायर वन खेला जाएगा कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच तो वही एलिमिनेटर खेला जाएगा सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच अगर हैदराबाद मुकाबला जीती और राजस्थान मुकाबला हारती है तो उसे सूरत में क्वालीफायर खेला जाएगा कोलकाता नाइट राइडर्स और हैदराबाद के बीच और एलिमिनेटर हो जाएगा आरसीबी और राजस्थान के बीच वहीं अगर दोनों ही टीम अपना मुकाबला जीती है तो उसे सूरत में क्वालीफायर खेला जाएगा कोलकाता और राजस्थान के बीच और एलिमिनेटर खेला जाएगा हैदराबाद और बेंगलुरु के बीच ।
READ MORE HERE :-
IPL POINTS TABLE- PBKS ने बढ़ाईं RR की दिक्कतें
RR vs PBKS: Curran की आक्रामक पारी ने पंजाब को 5 विकेट से दिलाई जीत
T20 WORLD CUP से पहले ROHIT SHARMA ने अपने संन्यास को लेकर तोड़ी चुप्पी !
LSG के PLAYOFF से बाहर होने पर कप्तान KL RAHUL का बड़ा बयान