IPL TOP 5 Controversies

5. Shahrukh Khan & Wankhede Stadium

2012 में शाहरुख़ खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल चैंपियन बनी, सेलिब्रेट करने के जोश में किंग खान वानखेडे स्टेडियम पहुंचे पर सिक्योरिटी ने उन्हें अंदर जाने से मना कर दिया जिसके बाद एक्टर और गार्ड्स के बीच लड़ाई हो गयी, शाहरुख़ को वानखड़े से 5 साल के लिए बैन भी कर दिया गया

4. IPL Spot Fixing & Betting Controversy

2013 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाडी अजित चंदेला,अंकित चौहान और श्रीसंथ को स्पॉट फिक्सिंग के चार्ज पे अरेस्ट किया गया. चेन्नई सुपर किंग्स के टीम प्रिंसिपल गुरुनाथ मयप्पन बेटिंग के आरोप में पकड़े गए. CSK और RR दो साल के लिए ससपेंड हो गई.

3. Harbhajan Singh Slaps Sreeshanth

पंजाब से मैच हारने के बाद जब हरभजन और श्रीशांत एक-दूसरे से हाथ मिलाने गए तब श्रीशांत ने मजाक में भज्जी से कुछ कहा पर भज्जी का गुस्सा सातवे आसमान पर था और उन्होंने श्रीशांत को थप्पड़ जड़ दिया. BCCI ने हरभजन सिंह को सीजन से बैन कर दिया साथ ही उनपर 5 और ODI मैच का बैन लगा दिया.

2. Cheerleader Controversy

स्टेडियम में लोग उनको गलत नज़र से देखते है और गलत कमैंट्स भी करते है. 2011 में मुंबई इंडियंस की चीयरलीडर गाब्रिएला पासकालोट्टो ने खिलाड़ियों के गलत व्यवहार का भी खुलासा किया था.

1. Lalit Modi Money Laundering Controversy

जिस इंसान ने देश में आईपीएल जैसे बेहतरीन आइडिया को जन्म दिया आज जो bcci के लिए एक पैसा बनाने की मशीन बन चुकी है उस ललित मोदी को 2010 के आईपीएल सीजन के बाद BCCI ने मनी लॉन्डरिंग, करप्शन और बिड रिवील करने के चक्कर में ससपेंड कर दिया था.