द रॉक, ट्रिपल एच और जॉन सीना... जानें WWE का कौनसा दिग्गज है ज्यादा अमीर

WWE: रेसलिंग की दुनिया में कई ऐसे नाम है जिनके बारे में सुनते ही हमारे दिमाग में इनकी एक मजबूत कद काठी वाली पर्सनालिटी सामने आ जाती है, जिनके फैंस पूरी दुनिया में भरे हैं।

icon द्वारा Nishu Raj
iconPublished: 13 Jun 2025, 10:21 PM

WWE: रेसलिंग की दुनिया में कई ऐसे नाम है जिनके बारे में सुनते ही हमारे दिमाग में इनकी एक मजबूत कद काठी वाली पर्सनालिटी सामने आ जाती है, जिनके फैंस पूरी दुनिया में भरे हैं और उनके बारे में जानने के लिए हमेशा उत्सुक रहते हैं। इस वक्त डब्ल्यूडब्ल्यूई (WWE) में कई ऐसे पहलवान है जो रेसलिंग की दुनिया में खूब पैसा कमा रहे हैं और अपना जमकर नाम बना रहे हैं।

आज हम उन्ही में से तीन रेसलर द रॉक, ट्रिपल एच और जॉन सीना के बारे में बताएंगे कि आखिर इनकी नेटवर्थ कितनी है और कहां-कहां से उनकी आमदनी होती है।

WWE: कमाई के मामले में सबसे आगे हैं द रॉक

WWE

डब्ल्यूडब्ल्यूई के सबसे बड़े सुपरस्टार माने जाने वाले द रॉक के अगर नेटवर्थ की बात करें तो उनकी कुल संपत्ति 800 मिलियन डॉलर है जो भारतीय रुपए में 8707 करोड रुपए मानी जाती है, जहां उन्होंने रेसलिंग के साथ-साथ फिल्मों में भी काम करके इस पैसे को अर्जित किया है। इतना ही नहीं वह हॉलीवुड फिल्मों में भी सक्रिय है। द रॉक एक बिजनेसमैन भी है जिन्होंने 'फास्ट एंड फ्यूरियस' जैसी बड़ी-बड़ी फिल्मों में काम भी किया है। द रॉक 10 बार के डब्ल्यूडब्ल्यूई (WWE) चैंपियन है जो दो बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन भी रह चुके हैं।

जॉन सीना

डब्ल्यूडब्ल्यूई के बेहतरीन रेसलर माने जाने वाले जॉन सीना 17 बार के विश्व चैंपियन है जिनकी कुल संपत्ति 80 मिलियन डॉलर मानी जाती है, जो भारतीय रुपए में 870 करोड रुपए है। वह हॉलीवुड का भी एक प्रमुख नाम बन चुके हैं। साथ ही साथ देखा जाए तो फिल्मों में काम करने के अलावा वह कई ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए भी तगड़ी कमाई करते हैं। जॉन सीना वर्ल्ड हैवीवेट में तीन बार चैंपियन रह चुके हैं और पांच बार उन्होंने डब्ल्यूडब्ल्यूई यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन रहने का काम किया है।

ट्रिपल एच

ट्रिपल एच डब्ल्यूडब्ल्यूई (WWE) के बड़े रेसलर में से एक माने जाते हैं जिन्होंने चार बार के विश्व चैंपियन रहने का काम किया है। अगर उनकी कुल संपत्ति की बात करें तो वह 250 मिलियन डॉलर के मालिक है जो भारतीय रुपए में लगभग 2096 करोड रुपए होगी। वह फिलहाल डब्ल्यूडब्ल्यूई के चीफ कांटेंट ऑफिसर है जो रेसलिंग से 2022 में ही रिटायर हो गए थे ट्रिपल एच ने रिंग में कई ऐसे रिकॉर्ड बनाए हैं जिसे तोड़ पाना मुश्किल है।

डब्ल्यूडब्ल्यूई के सबसे दिग्गज रेसलर में शुमार ट्रिपल एच ने 14 वर्ल्ड चैंपियनशिप खिताब जीते हैं। साथ ही साथ उन्होंने दो बार रॉयल रंबल में भी चैंपियन रहने का काम किया है।

Read Also: Pat Cummins Net Worth: करोड़ों का घर और महंगी गाड़ियां... पेट कमिंस की संपत्ति जानकर घूम जाएगा आपका दिमाग

Follow Us Google News