THE GREAT KHALI EXCLUSIVE INTERVIEW: जब पहली बार विराट कोहली से मिले थे खली, SPORTS YAARI से खास बातचीत में किया खुलासा

THE GREAT KHALI EXCLUSIVE INTERVIEW: स्पोर्ट्स यारी से बातचीत के दौरान द ग्रेट खली ने टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली से पहली मुलाकात के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि किस तरह से विराट कोहली से उनकी पहली मुलाकात हुई?

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 07 Aug 2025, 02:39 PM
iconUpdated: 07 Aug 2025, 11:34 PM

THE GREAT KHALI EXCLUSIVE INTERVIEW: रेसलिंग की दुनिया में नाम कमा चुके द ग्रेट खली आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है। बच्चे से लेकर बड़े तक हर कोई ग्रेट खली का बड़ा फैन है। ग्रेट खली का असली नाम दिलीप सिंह राणा है। हाल ही में द ग्रेट खली की स्पोर्ट्स यारी से एक्सक्लूसिव बातचीत हुई।

स्पोर्ट्स यारी से बातचीत के दौरान द ग्रेट खली ने टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली से पहली मुलाकात के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि किस तरह से विराट कोहली से उनकी पहली मुलाकात हुई?

विराट कोहली से मुलाकात पर क्या बोले खली?

द ग्रेट खली ने स्पोर्ट्स यारी से खास बातचीत में बताया कि, 'क्रिकेट की दुनिया में विराट कोहली उनके फेवरिट खिलाड़ी है। खली बोले, विराट कोहली बहुत ही शानदार प्लेयर हैं। विराट कोहली से मुलाकात अचानक ही हुई। 2017 में हम लोग श्रीलंका गए हुए थे, जिस होटल में मैं रुका था उसी होटल में उनकी पूरी टीम आकर रुकी। उस वक्त वो काफी एक्साइटेड हो गए और बोले कि भाई आपके साथ एक फोटो हो सकती है क्या।'

The Great Khali
The Great Khali

खली ने आगे बताया, 'मैंने कहा बिल्कुल भाई, बिल्कुल आपके साथ फोटो होगी। हम पहली बार उस वक्त मिले और हमने साथ में फोटो खींची। वो फोटो काफी वारल हुई। मैने भी उस फोटो को पोस्ट किया और कई लोगों ने उस तस्वीर को रिपोस्ट किया। वो (विराट कोहली) बहुत अच्छा स्पोर्ट्समैन है और बहुत अच्छा प्लेयर है। जब देश के लिए कोई खिलाड़ी ऐसे खेलता है तो बहुत गर्व होता है।'

कब हुई थी कोहली से मुलाकात?

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली की 2017 में रेसलिंग स्टार द ग्रेट खली से मुलाकात हुई थी। कोहली ने खली के साथ अपनी दो फोटो एक्स पर शेयर की थी। कोहली ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'द ग्रेट खली से मुलाकात काफी शानदार रही। वो बहुत ही अच्छे व्यक्ति हैं।'

Read More: Shreyas Iyer: खत्म होने वाला है श्रेयस अय्यर का वनवास, एशिया कप के साथ इस टेस्ट सीरीज में होगी वापसी

ओवल टेस्ट में भारत की जीत पर विराट कोहली गदगद, सिराज के साथ इस खिलाड़ी को दिया क्रेडिट; गिल का नाम नहीं

कोहली के नक्शे कदम पर चले DSP सिराज, हैदराबादी बिरयानी समेत इन पसंदीदा चीजों का दिया बलिदान


Follow Us Google News