जॉन सीना की एक्स गर्लफ्रेंड की WWE में हुई वापसी, अब इन पहलवानों से होगी फाइट

रेसलिंग की दुनिया में जिस महिला ने अपना एक अलग रास्ता बनाया है, अब डब्ल्यूडब्ल्यू (WWE) में उनकी वापसी होने जा रही है।

icon द्वारा Nishu Raj
iconPublished: 10 Jun 2025, 01:28 PM
iconUpdated: 10 Jun 2025, 01:32 PM

रेसलिंग की दुनिया में जिस महिला ने अपना एक अलग रास्ता बनाया है, अब डब्ल्यूडब्ल्यू (WWE) में उनकी वापसी होने जा रही है। नेटफ्लिक्स पर रॉ के पहले एपिसोड में नजर आने के बाद जॉन सीना की एक्स गर्लफ्रेंड ने 2025 के रॉयल रंबल में भी भाग लिया, जहां रॉ में उनकी वापसी के बाद इस वक्त उनके तीन संभावित प्रतिद्वंद्वी सामने आ रहे हैं, जिसमे इन महिला पहलवानों से उनका मुकाबला हो सकता है।

जॉन सीना की एक्स गर्लफ्रेंड की WWE में हुई वापसी

WWE

हम यहां जॉन सीना की एक्स गर्लफ्रेंड निक्की बेला की बात कर रहे हैं जहां मनी इन द बैंक के बाद निक्की बेला मंडे नाइट रॉ में फिर से आ गई हैं, जहां पर टिफनी स्ट्रैटन, रिया रिप्ले और स्टेफनी वेकर जैसी महिला पहलवानों के साथ उनका सामना हो सकता है। टिफनी इस वक्त निक्की बेला की तरह ही अपने करियर के सबसे शिखर पर है, जिन्होंने निया जैक्स और शारलेट फ्लेयर जैसी कई बड़े पहलवानों को हराने का काम किया है और निक्की बेला पहले भी इससे लड़ चुकी है।

इसमें जो दूसरा नाम रिया रिप्ले का है वह भी एक लोकप्रिय डब्ल्यूडब्ल्यू (WWE) सुपरस्टार में से एक है, जिनका निक्की बेला के साथ बड़ा ही रोमांचक और देखने लायक मुकाबला हो सकता है। इसमें तीसरा नाम जिस स्टेफनी वेकर का है उसने बहुत कम समय में ही डब्ल्यूडब्ल्यू (WWE) में अपनी एक अलग पहचान बनाई है जो द डार्क एंजल NXT में चैंपियन भी रह चुकी हैं जिनसे अगर निक्की बेला का मुकाबला होता है तो दर्शकों को यहां काफी ज्यादा मजा आएगा।

कई चुनौतियों के बाद करने जा रही वापसी

डब्ल्यूडब्ल्यू (WWE) में हॉल ऑफ फेमर निक्की बेला की वापसी की घोषणा करके प्रसारण के दौरान ही प्रशंसकों को खुश कर दिया गया। दरअसल निकी आधुनिक युग की सबसे प्रतिष्ठित महिला सुपरस्टार में से एक मानी जाती हैं जिन्हे आखिरी बार इस साल की शुरुआत में महिला रॉयल रंबल मैच के दौरान देखा गया था जहां उन्होंने 30 साल की उम्र में एंट्री की थी। हालांकि उनकी उपस्थिति केवल 3 मिनट तक ही रही।

उन्होंने नाया जैक्स द्वारा बाहर किए जाने से पहले एक साथी सुपरस्टार को खत्म करके प्रभाव डाला। इस वक्त देखा जाए तो डब्ल्यूडब्ल्यूई अपने महिला डिवीजन को खूब बढ़ावा देता नजर आ रहा है और इवोल्यूशन एक शानदार वापसी कर रहा है। निक्की बेला डब्ल्यूडब्ल्यू (WWE) रॉ के आगामी एपिसोड में वापसी करेंगी जिससे इवोल्यूशन में उनकी भागीदारी के लिए एक मंच तैयार होगा।

पिछला साल निकी बेला के लिए निजी स्तर पर आसान नहीं रहा। 2022 में उन्होंने आर्टेम चिगविंटसेव से शादी की लेकिन उनका रिश्ता नहीं चल पाया और आखिरकार 2024 में दोनों अलग हो गए। इन सारी चुनौतियों के बाद निक्की अब उन चीज पर ध्यान केंद्रित कर रही है जिसे वह सबसे ज्यादा पसंद करती है।

Read Also: TNPL 2025: अंपायर से बहस करना पड़ा आर अश्विन को भारी, मैच रेफरी सुना दी सख्त सजा!

Follow Us Google News