John Cena: कभी हार न मानने वाले सीना ने आखरी मुकाबले में किया टैप आउट, भावुक अंदाज में कहा अलविदा

John Cena retires: जॉन सीना ने अपने WWE करियर के आखिरी मुकाबले में गुंथर के खिलाफ हार झेली और करीब 20 साल बाद पहली बार टैप आउट करते हुए भावुक अंदाज में रिंग को अलविदा कहा।

iconPublished: 14 Dec 2025, 11:25 AM
iconUpdated: 14 Dec 2025, 11:37 AM

John Cena retires: WWE इतिहास के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में शामिल जॉन सीना का सफर आखिरकार भावुक मोड़ पर आकर थम गया। ‘नेवर गिव अप’ का नारा देने वाले सीना को अपने करियर के आखिरी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। सैटरडे नाइट्स मेन इवेंट में जब वह रिंग में उतरे, तो फैंस को उम्मीद थी कि उनका हीरो आखिरी बार जीत के साथ विदाई लेगा, लेकिन कहानी कुछ और ही लिखी जा चुकी थी।

करीब दो दशकों तक रिंग पर राज करने वाले 17 बार के वर्ल्ड चैंपियन के लिए यह रात जश्न और जुदाई दोनों लेकर आई। एरीना में मौजूद हजारों फैंस की आंखों में आंसू थे, क्योंकि पहली बार उन्होंने जॉन सीना (John Cena) को टैप आउट करते हुए देखा।

John Cena: आखिरी मैच में गुंथर के सामने टूट गया ‘नेवर गिव अप’

जॉन सीना (John Cena) का आखिरी मुकाबला ‘रिंग जनरल’ गुंथर के खिलाफ था। मैच की शुरुआत से ही गुंथर का पलड़ा भारी नजर आया। उन्होंने अपनी ताकत और तकनीक से सीना को लगातार दबाव में रखा। सीना ने फाइव-नकल शफल और STF लगाकर वापसी की कोशिश जरूर की, लेकिन गुंथर ने हालात पर फिर से कब्जा जमा लिया।

Image

करीब 20 सालों में यह पहला मौका था जब जॉन सीना किसी मुकाबले में टैप आउट हुए। गुंथर के स्लीपर लॉक में फंसने के बाद आखिरकार सीना को हार माननी पड़ी। जैसे ही रेफरी ने मुकाबला खत्म किया, एरीना में सन्नाटा छा गया और कई फैंस गुस्से व निराशा में नजर आए।

‘सुपर सीना’ मोड भी नहीं दिला सका जीत

मैच के बीच एक पल ऐसा भी आया जब लगा कि ‘सुपर सीना’ फिर से चमत्कार कर देंगे। एक के बाद एक फाइव-नकल शफल और एटीट्यूड एडजस्टमेंट (AA) से उन्होंने गुंथर को चौंका दिया। सीना ने पिन भी किया, लेकिन गुंथर ने दो की गिनती पर किक आउट कर दिया।

स्टील की सीढ़ियों और अनाउंसर टेबल के पास हुए हाई-वोल्टेज एक्शन ने मुकाबले को और रोमांचक बना दिया। टेबल के ऊपर से AA मिलने के बावजूद गुंथर टूटे नहीं। अंत में एक और स्लीपर लॉक ने सीना की सारी ताकत छीन ली और इतिहास बदल गया।

WWE लेजेंड्स की मौजूदगी ने बढ़ाया मुकाबले का सम्मान

इस ऐतिहासिक रात को खास बनाने के लिए WWE ने कोई कसर नहीं छोड़ी। सीना (John Cena) के पुराने प्रतिद्वंद्वी कर्ट एंगल, मार्क हेनरी और रॉब वैन डैम रिंगसाइड मौजूद थे। हॉल ऑफ फेमर्स मिशेल मैककूल और ट्रिश स्ट्रेटस की मौजूदगी ने भी माहौल को यादगार बना दिया। द रॉक, केन और कई अन्य WWE दिग्गजों ने वीडियो मैसेज के जरिए सीना को शुभकामनाएं दीं।

Image

रिंग में बूट्स छोड़कर John Cena की भावुक विदाई

विदाई लेते हुए जॉन सीना (John Cena) ने कैमरा में कहा ‘इतने सालों तक आप सबकी सेवा करके बहुत अच्छा लगा। धन्यवाद। तालियों की गड़गड़ाहट के बीच उन्होंने रिंग के बीचों-बीच अपने रेसलिंग बूट्स उतारकर रख दिए, जो रिटायरमेंट का प्रतीक माना जाता है।

Read more: IND vs SA: बल्‍लेबाजों का होगा बोलबाला या गेंदबाज करेंगे कमाल, कैसा रहेगा धर्मशाला की पिच का मिजाज?

IND vs SA 3rd T20I: उपकप्तान शुभमन गिल की जगह संजू सैमसन को मिलेगी जगह? अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 में भारत की प्लेइंग 11

रेवंत रेड्डी के साथ मैदान पर उतरे लियोनल मेसी, सीएम संग खेला फुटबॉल; VIDEO हुआ वायरल