John Cena: 'मनी इन द बैंक' में बुरी तरह हारे जॉन सीना, अब इस इवेंट में आएंगे नजर; यहां डिटेल में जानें

डब्ल्यूडब्ल्येई के मजबूत रेसलर माने जाने वाले जॉन सीना (John Cena) को मनी इन द बैंक 2025 में कोड़ी रोड्स और जे उसो से बुरी तरह हारना पड़ा।

icon द्वारा Nishu Raj
iconPublished: 09 Jun 2025, 02:35 PM

डब्ल्यूडब्ल्येई के मजबूत रेसलर माने जाने वाले जॉन सीना (John Cena) को मनी इन द बैंक 2025 में कोड़ी रोड्स और जे उसो से बुरी तरह हारना पड़ा। उनकी यह हार कई मायने में चौंकाने वाली थी। यह रात का मुख्य मुकाबला माना जा रहा था, जो बड़ा ही शानदार हुआ। शुरू में तो ऐसा लग रहा था जैसे रेसलमेनिया 42 का रीमेक हो रहा हो। जॉन सीना और कोड़ी रोड्स एक दूसरे के सामने थे। शुरुआत धीमी थी लेकिन जल्द ही यह सब बदल गया।

सीना और उनके टैग टीम के साथी आपस में लड़ने लगे जो यह तय नहीं कर पा रहे थे कि आखिर रिंग में कौन रहेगा। आपको बता दे कि मनी इन द बैंक इस साल बेहद ही धमाकेदार रहा जिसमें कई जबरदस्त मुकाबला देखने को मिले। इसमें महिलाओं और पुरुषों के बीच लैडर मैच, जॉन सीना और कोडी का टैग टीम मैच और बैकी लिंच और लाइरा वाल्किरिया के बीच विनर टेक्स ऑल फाइट शामिल थी।

मनी इन द बैंक में बुरी तरह हारे John Cena

John Cena

जॉन सीना (John Cena) और लोगन पाँल का टैग टीम मैच में कोड़ी रोड्स और जे उसो से सामना हुआ और यह मैच बड़ा ही रोमांचक रहा। एक मौके पर गलती से लोगन ने जॉन पर मूव भी लगा दिया था। अंत में जब जॉन सीना ने कोडी रोड्स पर चैंपियनशिप से वार किया तो अगले ही पल हुडी में एक स्टार ने आकर सीना पर चैंपियनशिप से हमला किया।

बाद में पता चला कि वो आर ट्रुथ है। ट्रुथ ने जॉन सीना (John Cena) पर चैंपियनशिप से अटैक कर दिया और चले गए। दरअसल उन्होंने सीना को उन्हीं के चैंपियनशिप बेल्ट से मारा। कोडी रोड्स ने क्रॉस रोड्स देकर पिन करते हुए जीत दर्ज की। कुछ इस तरह से डब्ल्यूडब्ल्यू मनी इन द बैंक 2025 का अंत हुआ।

अब इस इवेंट में नजर आएंगे जॉन सीना

मनी इन द बैंक 2025 में मिली हार के बाद अब रॉ (RAW) में जॉन सीना (John Cena) नजर आ सकते हैं। दरअसल डब्ल्यूडब्ल्यूई रॉ के जनरल मैनेजर एडम पियर्स ने इस बारे में पुष्टि करते हुए यह बताया कि इस हफ्ते जॉन सीना रॉ में नजर आ सकते हैं जिनके ऊपर इस शो में अपना टाइटल बचाने की जिम्मेदारी होगी। बैकलेस के बाद से यह देखा जा रहा है कि जॉन सीना अपना टाइटल डिफेंड नहीं कर पाए हैं।

मनी इन द बैंक 2025 में कोई भी वर्ल्ड चैंपियनशिप डिफेंड नहीं की गई। जॉन सीना (John Cena) नाइट ऑफ चैंपियंस में ट्रुथ के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करने की कोशिश कर सकते हैं। इससे यह तो बिल्कुल स्पष्ट है कि डब्ल्यूडब्ल्यूई में जो होने वाला है, उससे फैंस का भरपूर मनोरंजन होगा और आने वाले समय में कई तरह के धमाकेदार और रोचक मुकाबले होने की उम्मीद है।

Read Also: जश्न में पसरा मातम, पुर्तगाल ने स्पेन को हराकर जीता UEFA का खिताब; फैन की चली गई जान!

Follow Us Google News