4 Aug, 2025

BY: प्रियंशु कुमार

भारतीय टीम ने केनिंग्टन ओवल में इंग्लैंड को रोमांचक मुकाबले में 6 रनों से हराकर सीरीज को बराबरी पर समाप्त किया।

इस जीत के साथ भारतीय टीम ने शानदार वापसी की और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रॉ करा दी।

इस मुकाबले में मोहम्मद सिराज टीम के हीरो बने। अंतिम दिन उन्होंने अहम विकेट लेकर भारत को जीत दिलाई।

सिराज ने दूसरी पारी में 5 विकेट चटकाए और कुल 9 विकेट लेकर टेस्ट का रुख पलट दिया। वे सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बने।

दूसरी पारी में आकाश दीप ने बल्ले से भी कमाल दिखाया। वे नाइट वॉचमैन बनकर आए थे लेकिन बड़ी पारी खेल गए।

आकाश दीप ने दूसरी पारी में 66 रन बनाए और भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

इस टेस्ट में यशस्वी जायसवाल ने भी शानदार वापसी करते हुए शतक जड़ा और टीम को संकट से बाहर निकाला।

उन्होंने 164 गेंदों पर 118 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 14 चौके और 2 छक्के शामिल थे।

इस रोमांचक जीत के साथ भारत ने इंग्लैंड की धरती पर यादगार टेस्ट सीरीज ड्रॉ की, जिसे फैंस लंबे समय तक याद रखेंगे।

Thanks For Reading!

Next: संजू सैमसन पिछले कुछ समय से आईपीएल में अपनी टीम को लेकर काफी चर्चा में हैं, जहां उनके ट्रेड को लेकर कई बातें सामने आ रही हैं।

Read Next