25 Nov, 2025
BY: प्रियंशु कुमार27 नवंबर को होने वाली इस नीलामी पर सभी की नज़रें रहने वाली हैं।
इस नीलामी में कुल 277 खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइज़ियों द्वारा बोली लगाई जाएगी।
इन 277 खिलाड़ियों में 194 भारतीय और बाकी 83 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं।
टूर्नामेंट की 5 फ्रेंचाइज़ियों के पास इस नीलामी में खाली 73 स्लॉट भरने का बड़ा मौका है।
महिला विश्व कप जीत के बाद भारतीय खिलाड़ियों पर इस नीलामी में सभी की निगाहें रहने वाली हैं।
Thanks For Reading!