25 Dec, 2025

BY: मोहम्मद अलफैज

विराट कोहली ने दिल्ली के लिए विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 का पहला मैच खेला।

आंध्रा के खिलाफ खेले गए मुकाबले में कोहली ने शानदार शतकीय पारी खेली।

विराट ने 101 गेंदों में 14 चौके और 3 छक्कों की मदद से 131 रन बनाए।

वह मुकाबले में सबसे बड़ी निजी पारी खेलने वाले बल्लेबाज रहे।

लेकिन इसके बावजूद उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' का खिताब नहीं मिला।

कोहली को 'प्लेयर ऑफ द मैच' ना मिलने की वजह दिल्ली के तेज गेंदबाज सिमरजीत सिंह बने।

सिमरजीत ने मुकाबले में 'फाइव विकेट हॉल' लिया। वह मुकाबले में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे।

इस शानदार प्रदर्शन के लिए सिमरजीत को 'प्लेयर ऑफ द के खिताब से नवाजा गया।