21 Sep, 2025

BY: Shubhamvada

कौन है मिथुन मन्हास? जो हो सकते है BCCI के अगले अध्यक्ष

Mithun Manhas

भारत का एक पूर्व क्रिकेटर जिसने घरेलू क्रिकेट में 15000 से ज्यादा रन बनाए हैं, अब उसे BCCI के नए अध्यक्ष बनने की चर्चा है।

दिल्ली के पूर्व कप्तान मिथुन मन्हास ने बीसीसीआई अध्यक्ष पद के लिए रविवार को मुंबई में बोर्ड मुख्यालय में अपना नामांकन दाखिल किया।

मन्हास ने 1997-98 से 2016-17 तक के अपने लंबे घरेलू करियर में 157 प्रथम श्रेणी, 130 लिस्ट ए और 91 टी20 मैच (आईपीएल के 55 मैच सहित) खेले।

वह रोजर बिन्नी की जगह बीसीसीआई अध्यक्ष पद संभालने की दौड़ में सबसे आगे हैं। बिन्नी का कार्यकाल पिछले महीने समाप्त हो गया था।

मिथुन मन्हास के पास जम्मू और कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन (JKCA) में काम करने का प्रशासनिक अनुभव है।

आपको बता दें कि 45 साल के मिथुन मन्हास ने कभी टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला है।

BCCI अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करने की लास्ट डेट रविवार को समाप्त हो रही है।

चुनाव 28 सितंबर को बीसीसीआई की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में होंगे।