3 Sep, 2025
BY: Shubhamvadaजिसके बाद से अब वो लड़का से लड़की यानी आर्यन से अनाया बांगर बन गई हैं।
अनाया बांगर इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर एक्टिव रह रही हैं। इंस्टाग्राम पर कभी वो वेस्टन, कभी इंडियन तो कभी जिम लुक में दिखती है।
कुछ टाइम पहले जब अनाया बांगर ने साड़ी पहनी तो उन्होंने फैंस के साथ ये खुशखबरी शेयर की कि ये उनकी मां की साड़ी थी।
अनाया बांगर ने कहा कि ये उनके लिए बेहद स्पेशल था कि पहली बार उन्होंने साड़ी पहनी और वो भी उनकी मां की साड़ी।
इस पोस्ट के वायरल होने के बाद फैंस ये जानने को बेकरार होने लगे कि आखिर कौन है अनाया बांगर की मां?
अनाया बांगर की मां यानी संजय बांगर की वाइफ का नाम कश्मीरा बांगर हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कश्मीरा बांगर पेशे से ग्राफिक डिजाइनर हैं।
Thanks For Reading!