3 Sep, 2025

BY: Shubhamvada

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर संजय बांगर की बेटी ने कुछ समय पहले जेंडर ट्रांस्फॉर्मेशन कराया।

जिसके बाद से अब वो लड़का से लड़की यानी आर्यन से अनाया बांगर बन गई हैं।

अनाया बांगर इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर एक्टिव रह रही हैं। इंस्टाग्राम पर कभी वो वेस्टन, कभी इंडियन तो कभी जिम लुक में दिखती है।

कुछ टाइम पहले जब अनाया बांगर ने साड़ी पहनी तो उन्होंने फैंस के साथ ये खुशखबरी शेयर की कि ये उनकी मां की साड़ी थी।

अनाया बांगर ने कहा कि ये उनके लिए बेहद स्पेशल था कि पहली बार उन्होंने साड़ी पहनी और वो भी उनकी मां की साड़ी।

इस पोस्ट के वायरल होने के बाद फैंस ये जानने को बेकरार होने लगे कि आखिर कौन है अनाया बांगर की मां?

अनाया बांगर की मां यानी संजय बांगर की वाइफ का नाम कश्मीरा बांगर हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कश्मीरा बांगर पेशे से ग्राफिक डिजाइनर हैं।