19 Nov, 2025

BY: Shubhamvada

CSK में किस नंबर की जर्सी पहनेंगे संजू सैमसन?

आईपीएल 2026 की रिटेंशन डेडलाइन वाले दिन राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच एक बड़ी ट्रेड डील पक्की हुई थी।

RR के लिए लंबे समय तक कप्तानी करने वाले संजू सैमसन चेन्नई चले गए जबकि स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और सैम करन राजस्थान रॉयल्स आ गए।

MS Dhoni and Sanju Samson

सैमसन के चेन्नई सुपर किंग्स पर आने पर एक वीडियो शेयर किया।

CSK द्वारा जारी की गई वीडियो में संजू सैमसन 11 नंबर की जर्सी पहने हुए नजर आए हैं। ऐसे में इससे साफ हो गया कि संजू आईपीएल 2026 में 11 नंबर की जर्सी पहनेंगे।

राजस्थान रॉयल्स के लिए भी सैमसन इसी नंबर की जर्सी पहनते थे। हालांकि, भारतीय टीम के लिए सैमसन 9 नंबर की जर्सी पहनते हैं।

सैमसन पिछले 5 सीजन से राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी कर रहे थे। लेकिन वो CSK के लिए आईपीएल 2026 में कप्तानी नहीं करेंगे।

चेन्नई सुपर किंग्स ने इस बात की पुष्टि की है कि ऋतुराज गायकवाड़ ही इस सीजन में सीएसके की कप्तानी करेंगे।