25 Nov, 2025
BY: Shubhamvadaटी20 वर्ल्ड कप 2026 का आज यानी मंगलवार, 25 नवंबर को शेड्यूल रिलीज हो गया।
Rohit Sharma
ये टूर्नामेंट 7 फरवरी से 8 मार्च 2026 तक खेला जाएगा। टी20 वर्ल्ड कप में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी और 55 मैच खेले जाएंगे।
टी20 वर्ल्ड कप 2026 में चार ग्रुप बनाए गए हैं। जिसमें हर ग्रुप में 5 टीमें हैं। ग्रुप ए में भारत के साथ पाकिस्तान, यूएसए, नीदरलैंड्स और नामीबिया की टीमें शामिल है।
टी20 वर्ल्ड कप 2026 की मेजबानी भारत के हाथ में है, लेकिन पाकिस्तान की टीम मेगा टूर्नामेंट में भारत नहीं आएगी।
दोनों देशों के बीच मौजूदा रिश्ते को देखते हुए पहले ही ये फैसला हो चुका था कि ना टीम इंडिया पाकिस्तान का दौरा करेगी और ना पाकिस्तान की टीम भारत आएगी।
अब सवाल ये है कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत-पाक का मुकाबला कहां खेला जाएगा?
टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत-पाक के बीच महामुकाबला श्रीलंका में होगा। 15 फरवरी को आर प्रेमदास स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने होगी।
Thanks For Reading!