1 Oct, 2025

BY: Shubhamvada

कहां फ्री में देख सकेंगे भारत-वेस्टइंडीज का पहला टेस्ट?

एशिया कप के बाद से टीम इंडिया अपने अगले टारगेट की ओर बढ़ गई है। 2 अक्टूबर से भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी।

सीरीज में दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे, जो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होंगे। सीरीज का पहला मैच 2 अक्टूबर से शुरू होगा।

इस बीच अब अगर आप अपने टीवी और मोबाइल पर मैच लाइव देखना चाहते हैं तो सोनी नहीं दूसरे चैनल पर दिखाई देगा।

सीरीज का पहला मैच 2 अक्टूबर से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

ये मैच भारतीय समय अनुसार सुबह 9:30 बजे से शुरू होंगे, जो शाम तक चलेंगे। टॉस के लिए 9 बजे दोनों कप्तान मैदान पर आएंगे।

भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लाइव प्रसारण के अधिकार स्टार स्पोर्ट्स के पास है।

यानी अगर आप टीवी पर मैच देखना चाहते हैं तो उसके लिए आपको स्टार स्पोर्ट्स पर जाना होगा, वहीं अगर आप मो​बाइल पर मैच देखना चाहते हैं तो उसके लिए जियो हॉट स्टार पर जाना होगा।