29 Dec, 2025
BY: ShubhamvadaVirat Kohli
विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में विराट कोहली ने दिल्ली क्रिकेट टीम के लिए पहले 2 मैच खेले थे।
जिसमें उन्होंने बहुत ही शानदार प्रदर्शन करके अपने फैंस को खुश होने का मौका दिया था। अब कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज की तैयारी कर रहे थे।
न्यू ईयर के कारण ही कोहली ने फिलहाल छुट्टी ली हुई है। हालांकि नए साल के आने से पहले किंग कोहली ने अपने फैंस को बड़ा गिफ्ट दिया है।
कोहली जल्द ही दोबारा मैदान पर नजर आने वाले हैं। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक विराट कोहली विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में एक मैच और खेल सकते हैं।
ये मैच रेलवे के खिलाफ 6 जनवरी को खेला जाना है। विजय हजारे ट्रॉफी में विराट कोहली इस मुकाबले में खेलते नजर आ सकते हैं।
कोहली जिस अंदाज में लगातार रन बना रहे हैं, अगर वो उसी फॉर्म को जारी रखते हैं, तो रेलवे की टीम अभी से ही दबाव में आ गई होगी।
इसके बाद टीम इंडिया को 11 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। जिसमें विराट कोहली टीम इंडिया के लिए खेलते नजर आएंगे।