24 Nov, 2025

BY: Shubhamvada

कब आएगा टी20 वर्ल्ड कप 2026 का शेड्यूल?

टी20 वर्ल्ड कप 2026 अब करीब आ रहा है। माना जा रहा है कि अगले साल फरवरी में ये टूर्नामेंट खेला जाएगा।

इस बार टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत और श्रीलंका कर रहे हैं। हालांकि अभी तक इसका शेड्यूल जारी नहीं किया गया है।

टी20 वर्ल्ड कप के मैच कब खेले जाएंगे? आइए आपको पूरी जानकारी देते हैं।

अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप का पूरा शेड्यूल 25 नवंबर को जारी किया जाएगा। इसका ऐलान स्टार स्पोर्ट्स ने कर दिया है।

इस वक्त भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का दूसरा मैच अभी गुवाहाटी में चल रहा है।

IND vs SA 2nd Test

25 नवंबर को इस मैच का चौथा दिन होगा। दिन का खेल करीब चार बजे खत्म होगा, इसके बाद स्टार स्पोर्ट्स पर शेड्यूल का ऐलान लाइव दिखाया जाएगा।

स्टार स्पोर्ट्स ने सोशल मीडिया पर ऐलान किया है कि 25 नवंबर की शाम को साढ़े छह बजे से लाइव प्रसारण दिखाया जाएगा।

भारत में जिन स्टेडियम पर मुकाबले खेले जाएंगे, उसमें अहमदाबाद, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई और मुंबई को चुना गया है।

Thanks For Reading!

Next: IND vs SA ODI मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 बॉलर

Read Next