8 Dec, 2025

BY: Shubhamvada

रोहित-कोहली का नीली जर्सी में कब होगा कमबैक?

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज खत्म हो चुकी है। इस सीरीज को टीम इंडिया ने 2-1 से अपने नाम किया।

रोहित शर्मा और विराट कोहली का इस सीरीज में लाजवाब प्रदर्शन रहा। विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खत्म होने के बाद से फैंस ये जानने के बेताब है कि अब ये दोनों टीम इंडिया के लिए कब खेलते दिखेंगे?

फैंस को बता दें कि रोहित-कोहली को नीली जर्सी में देखने में के लिए उन्हें थोड़ा सा इंतजार करना होगा।

वनडे सीरीज के बाद से अब सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी।

इसके बाद अगले साल यानी 2026 में टीम इंडिया 11 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी।

इस वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम भारत का दौरा करेगी। यानी सभी मैच भारतीय सरजमीं पर खेले जाएंगे।

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले रोहित-कोहली घरेलू टूर्नामेंट यानी विजय हजारे ट्रॉफी में भी खेलते दिखेंगे।

Thanks For Reading!

Next: आईपीएल 2026 का बिगुल बज चुका है और नीलामी की तारीख करीब आती जा रही है।

Read Next