19 Aug, 2025

BY: Shubhamvada

एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान हो चुका है।

इस स्क्वॉड में श्रेयस अय्यर की एक बार फिर से अनदेखी हुई है। इससे पहले इंग्लैंड दौरे पर भी उनका नाम टीम में शामिल नहीं किया गया था।

जबकि श्रेयस अय्यर का बीते कुछ समय में प्रदर्शन शानदार रहा है। अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स इस बार आईपीएल फाइनल तक गई थी।

उससे पहले अय्यर ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में अपने बल्ले से कई दमदार पारियां खेलते हुए भारत की जीत में अहम योगदान दिया था।

श्रेयस अय्यर का भारतीय स्क्वॉड में नाम न देखकर भारतीय फैंस काफी निराश हुए।

अय्यर ने 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टी20 मुकाबला बेंगलुरु में खेला था।

इस मुकाबले में उन्होंने 37 गेंदों में 53 रनों की अर्द्धशतकीय पारी खेली थी। तब से लेकर अभी तक अय्यर को एक भी टी20 सीरीज के लिए न तो स्क्वॉड में शामिल किया गया है और न ही मैच की प्लेइंग 11 में।