19 Dec, 2025

BY: Shubhamvada

कब और कितने बजे रिलीज होगा टी20 वर्ल्ड कप के लिए इंडियन स्क्वॉड?

अगले साल भारत और श्रीलंका की सह मेजबानी में खेले जाने वाली टी20 वर्ल्ड कप का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है।

7 फरवरी से इसका आगाज होगा और 8 मार्च को इसका फाइनल खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी।

IND vs SA Toss

T20 World Cup 2026 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कब और कहां होगा, उसे लेकर बड़ा अपडेट आया है। ये अपडेट BCCI ने जारी किया है।

BCCI ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि अगले साल होने वाले T20 वर्ल्ड कप और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय खिलाड़ियों का सेलेक्शन 20 दिसंबर को होगा।

आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज भी खेलनी है।

भारतीय टीम का सिलेक्शन दोपहर 1:30 बजे होगा, जिसके बाद T20 कप्तान सूर्यकुमार यादव और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे।

टीम इंडिया ने इससे पहले 2024 में रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप जीतकर ICC के 11 साल के सूखे को खत्म किया था।

ऐसे में सूर्या एंड कंपनी से उम्मीद होगी कि वो इस बार भी शानदार प्रदर्शन करते हुए टी20 वर्ल्ड कप में भारत को एक बार फिर विश्व वितेजा बनाए।