2 Dec, 2025
BY: Shubhamvadaसाउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज मार्को यानसेन जो अब टीम में उभरते ऑलराउंडर के तौर पर अपनी धाक जमा रहे हैं।
मार्को यानसेन की गिनती इस वक्त दुनिया के सबसे लंबे क्रिकेटर्स में हो रही है। उनकी हाईट 203 सेंटीमीटर यानी 6 फीट 8 इंच है।
लेकिन, क्या आप जानते हैं कि इतने लंबे मार्को यानसेन का पैर कितने इंच का है? वो कितने नंबर का जूता पहनते हैं?
मार्को यानसेन के पैरों की लंबाई का अंदाजा आप उनके जूते की साइज से लगा सकते हैं।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, मार्को यानसेन लगभग 14 नंबर का जूता पहनते हैं। अब इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि उनका पैर कितने इंच लंबा होगा?
उनके पैर की लंबाई तकरीबन 12 इंच की होगी। मतलब 6 फीट 8 इंच लंबे मार्को यानसन के पैर की लंबाई लगभग 12 इंच है।