16 Jan, 2026

BY: Shubhamvada

इंदौर में कैसा है विराट कोहली का रिकॉर्ड?

शुभमन गिल की कप्तानी में इस वक्त टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है।

सीरीज में अभी तक दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं। वहीं सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 18 जनवरी को इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा।

इंदौर के होलकर स्टेडियम में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की रिकॉर्ड कैसा है आइए इसपर एक नजर डालते हैं।

इंदौर के होलकर स्टेडियम में विराट कोहली का रिकॉर्ड बहुत अच्छा नहीं है। पूर्व भारतीय कप्तान ने इस मैदान पर न तो कोई शतक लगाया और न ही कोई अर्धशतक बना पाए हैं।

ये सब तो दूर की बात है, उनके इस मैदान पर 100 रन भी नहीं हैं। कोहली ने इस मैदान पर 4 मैच में सिर्फ 99 रन ही बनाए हैं।

उनका इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर सिर्फ 33 रन का है। ऐसे में अब नजर इस बात पर कि क्या कोहली इस मैदान पर अपना इतिहास बदल पाएंगे या नहीं?