5 Dec, 2025
BY: ShubhamvadaVirat Kohli
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 6 दिसंबर को वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला खेला जाएगा।
IND vs SA
सीरीज का तीसरा मैच विशाखापत्तनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस मैच में एक बार फिर सभी की नजरें विराट कोहली पर रहने वाली हैं।
सीरीज के पहले दोनों मैचों में शतक लगाने वाले विराट कोहली का विशाखापट्टनम में बेहतरीन रिकॉर्ड है।
विराट ने अपने वनडे करियर में यहां अभी तक 7 मुकाबले खेले हैं। इसमें उन्होंने 97.83 की औसत से 587 रन बनाए हैं।
Virat Kohli
इस दौरान उनके बल्ले से तीन शतक और 2 फिफ्टी निकली है। इसमें एक 99 रन भी शामिल है।
Virat Kohli
विराट ने यहां सबसे बड़ी पारी नाबाद 157 रनों की खेली है। हालांकि एक मैच में उनका यहां खाता नहीं भी खुला है।
विराट कोहली ने रांची और रायपुर में खेले गए पिछले दोनों वनडे मैचों में शतक लगाया था। अगर वह विशाखापत्तनम में शतक लगाते हैं तो यह दूसरा मौका होगा, जब वह लगातार तीन पारियों में शतक लगाएंगे।