16 Oct, 2025
BY: मोहम्मद अलफैज
विराट कोहली 14 अक्टूबर को लंदन से दिल्ली आए थे।
इसके बाद अगले दिन यानी 15 अक्टूबर को वह दिल्ली से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए रवाना हो गए।
लेकिन ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले कोहली को गुरुग्राम की वजीराबाद तहसील में देखा गया।
बताया गया कि कोहली तहसील में अपने गुरुग्राम में स्थित घर के मसले से पहुंचे थे। दरअसल कोहली ने अपने घर की GPA यानी जनरल पॉवर ऑफ एटॉर्नी बड़े भाई विकासे के नाम पर दी है।
तो क्या अब यह घर विकास कोहली के नाम हो गया? तो ऐसा बिल्कुल नहीं है। विराट कोहली अब भी इस प्रॉपर्टी के मालिक हैं।
बड़े भाई के नाम पर GPA करने से अब विकास प्रॉपर्टी से जुड़े कानूनी अधिकार के हकदार बन गए।
विकास के पास अब कोहली की प्रॉपर्टी से जुड़े कानूनी और वित्तीय काम करने का अधिकार आ गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोहली के गुरुग्राम वाले घर की कीमत 80 करोड़ रुपये है।